फ्लाइट में सिंधिया की फीमेल फैन का कारनामा: सफर के दौरान सिर्फ 15 मिनट में बना दी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर Newshindi247

फ्लाइट में सिंधिया की फीमेल फैन का कारनामा: सफर के दौरान सिर्फ 15 मिनट में बना दी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर Letest Hindi News

ग्वालियरएक घंटा पहले

एयरपोर्ट के बाहर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपने फीमेल फैन द्वारा बनाए स्कैच के साथ

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार दोपहर दिल्ली से फ्लाइट के जरिए ग्वलियर पहुंचे थे, लेकिन 45 मिनट की यात्रा में उनकी एक फीमेल फैन ने फ्लाइट में ही उनको आश्चर्यचकित करने वाला कारनामा कर दिया। सिंधिया को पता भी नहीं चला और उनकी तस्वीर इस फैन ने एक कागज पर उकेर दी।

जिस अंदाज में सिंधिया फ्लाइट में बैठे थे उसी अंदाज में अपनी तस्वीर और उसके नीचे चार लाइन की कविता दिखकर वह हैरान रह गए। पहले पूछा अभी फ्लाइट में बनाई है, क्या कह रही हो। सिंधिया की यह फैन सिविल एविएशन में ही कर्मचारी हैं। पिछले नौ साल से ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के बारे में सोच रही थी। आज (शनिवार) को मौका मिला तो फ्लाइट में सिर्फ 15 मिनट में उन्होंने यह तस्वीर बना दी।

सिंधिया का फ्लाइट में कुछ इस तरह स्कैच बना दिया

दरअसल मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली नेहा शर्मा उर्फ वर्षा अभी सिविल एविएशन में जॉब करती हैं। इससे पहले वह ताज होटल ग्रुप से जुड़ी हुई थीं। जिस कारण वह सिंधिया परिवार को काफी नजदीक से देखती रही हैं। यही कारण है कि नेहा केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बीते 9 साल से मिलना चाहती थीं। इससे पहले एक दो बार उनकी मुलाकात तो हुई, लेकिन उस तरीके से नहीं हो पाई। नेहा को बचपन से ही चित्रकारी का शौक है। इससे पहले वह चावल से छत्रपति शिवाजी को सजीव रूप में उकेर चुकी हैं। शनिवार को जब वह दिल्ली से ग्वालियर आ रही थीं तो फ्लाइट में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखकर वह चकित रह गईं। इसके बाद क्या था नेहा की नौ साल की तमन्ना आज पूरी होते नजर आ रही थी। फ्लाइट में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास नहीं जा सकती थीं, लेकिन नेहा ने अपने बैग से कॉपी पेंसिल निकाली और सिंधिया का एक चित्र उस पर उकेर दिया जो स्कैच फॉम में था। इसके बाद उसमें आकर्षण रंग भरे और सिंधिया को लेकर वह कितनी ग्लेड हैं उसको भी जाहिर किया। जब ग्वालियर एयरपोर्ट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया उतरे तो नेहा से मुलाकात की। जिसके बाद सिंधिया भी अपना स्कैच देखकर हैरान रह गए। सिंधिया ने एयरपोर्ट के बाहर ही नेहा की जमकर प्रशंसा की है।
स्कैच के नीचे जाहिर की अपनी फिलिंग्स
– सिंधिया ने जब अपना स्कैच देखा तो वह दंग रहे गए, लेकिन उससे भी कहीं सुंदर थी स्कैच के लिए लिखीं चंद लाइनें जो आर्टिस्ट नेहा के दिल की फिलिंग्स को बंया कर रही थीं। नेहा ने इंग्लिश मंे लिखा था जिसका हम हिंदी रूपांतरण बता रहे हैं-माननीय श्रीमान सिंधिया,आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। जब तब आप हमारे उड्डयन उद्योग की कमान संभाल रहे हैं तो मैं खुश और सुरक्षित महसूस कर रही हूं। हम काम करते हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं क्योंकि आपके सुरक्षित हाथ में हैं।

स्कैच में दिखा कांग्रेस से मिलता जुलता गमछा

– फीमेल फैन ने सिंधिया का जो स्कैच बनाया है उसमें उनके गले में एक गमछा भी डाला है। जिसमें तीन रंग है केसरिया, सफेद और हरा जो सिंधिया के पहले दल के रंग से मिलता जुलता है, जबकि स्कैच में भाजपा के रंग से मिलता जुलता गमछा होना चाहिए था। इसे भी लोगों ने नोटिस किया है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 01:52:37

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed