सुरेश यादव के परिजनों से मिले SDM और CO: परिजनों को मदद का दिया आश्वासन, कहा- बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार Newshindi247

सुरेश यादव के परिजनों से मिले SDM और CO: परिजनों को मदद का दिया आश्वासन, कहा- बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार Letest Hindi News

सुलतानपुरएक घंटा पहले

सुल्तानपुर के अहिमाने पहुंचकर एसडीएम सीपी पाठक और सीओ अब्दुल सलाम मृतक सुरेश यादव के परिजनों से मिले। दोनों अधिकारियों ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी।

दरअसल, 8 मार्च को सुरेश यादव खेत देखने के लिए घर से निकले थे। तभी गांव में ही उनके ऊपर ईंट-पत्थरों से दिनदहाड़े हमला कर दिया गया था। घायल सुरेश को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। बुधवार को ट्रॉमा सेंटर में घायल सुरेश ने दम तोड़ दिया। बुधवार की देर रात उनका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

अहिमाने गांव में जुटे लोग और मौके पर पहुंची पुलिस।

नाबालिग बच्चों की पढ़ाई का खर्च देगी सरकार
शाम से ही सुरेश यादव के गांव अहिमाने में पुलिस फोर्स तैनात रही। सुबह होते ही एसडीएम सीपी पाठक और सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम मौके पर पहुंचे और मृतक परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन आपके साथ है। मृतक सुरेश के नाबालिग बच्चे हैं। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके पढ़ाई-लिखाई में जो खर्च आएगा सरकार की तरफ से एक बच्चे को ढाई हजार और दोनों बच्चों को मिलाकर 5 हजार हर महीना दिया जाएगा। किसान बीमा निधि से जो पैसा मिलेगा मृतक के परिवार को दिया जाएगा।

अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल
अधिकारियों ने कहा कि अभियुक्तों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम राज वर्मा, लंभुआ थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी, देहात कोतवाली थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह, प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा, दीवान वीरेंद्र मिश्रा और हल्का लेखपाल समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 10:05:29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed