सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट ने की ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन के साथ मीटिंग…: एग्रीगेटर पॉलिसी को किया जाएगा लागू Newshindi247

सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट ने की ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन के साथ मीटिंग…: एग्रीगेटर पॉलिसी को किया जाएगा लागू Letest Hindi News
चंडीगढ़24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली की ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन के डेलिगेशन के साथ सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट ने मीटिंग की। इससे पहले एसोसिएशन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर एडवाइजर टू एडमिनिस्ट्रेटर धर्म पाल को भी ज्ञापन सौंपा गया था। एसोसिएशन के मुताबिक, कुछ मांगों को लेकर अब सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट के साथ हुई मीटिंग में सहमति बन गई है और सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों को लेकर काम होगा।
इसमें सेक्टर-43 बस अड्डे के पास कैब्स के लिए कैब पार्किंग बनाने और जिस तरह से शहर में ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग बनाई गई है वैसी ही पार्किंग एरिया कैब्स के लिए प्रोवाइड करवाने की मांग की गई है। एसोसिएशन की दूसरी मांग में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथाॅरिटी (एसटीए) सेक्टर-18 के ऑफिस में ही व्हीकल लोकेशन एंड ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन गाड़ियों में इंस्टाॅल किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के मुताबिक, इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी सहमति दी गई है।
अवैध टैक्सी और कैब्स पर एसोसिएशन ने कार्रवाई की उठाई मांग…
वहीं एसोसिएशन ये भी मांग की है कि शहर में अवैध तरीके से चल रही बाइक टैक्सी और कैब्स पर भी कार्रवाई की जाए। इसको लेकर अफसरों ने कहा है कि एसटीए अफसर और ट्रैफिक पुलिस मिलकर इस पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं अब ज्वाइंट सेक्रेटरी कम डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट प्रद्मुमन सिंह एसोसिएशन के साथ एक और मीटिंग करेंगे, ताकि हाल ही में नोटिफाई एग्रीगेटर्स पाॅलिसी 2020 को सही तरीके से चंडीगढ़ में इम्प्लीमेंट किया जा सके।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:34:16