टोंक में अरबी फारसी शोध संस्थान में सेमिनार: शहर में रेल ही नहीं एयरपोर्ट की भी बताई जरूरत Newshindi247

टोंक में अरबी फारसी शोध संस्थान में सेमिनार: शहर में रेल ही नहीं एयरपोर्ट की भी बताई जरूरत Letest Hindi News
टोंक5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अरबी फारसी शोध संस्थान में 3 दिवसीय सेमिनार की बुधवार को शुरुआत हुई।
मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में विभिन्न भाषाओं में मानवता का संदेश विषय पर सेमिनार का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इसमें राज्य के कई मंत्रियों के आने का कार्यक्रम था, लेकिन वो विधानसभा चलने के कारण नहीं आ पाए। इस मौके पर अवॉर्ड भी दिए गए। शोध संस्थान में इस बार अरबी के क्षेत्र में काम करने वाले मुफ्ती आसिम अख्तर, फारसी के क्षेत्र में डॉ. शोएब अहमद सैफी, उर्दू के क्षेत्र में पूर्व निदेशक अब्दुल मोईद खान एवं इतिहास के क्षेत्र में प्रो. फिरोज अहमद को सम्मान दिया गया। इसके साथ ही सैयद मंजूरुल हसन बरकाती अवॉर्ड से डॉ. नासिरा बसरी को सम्मानित किया गया। 17 मार्च को सेमिनार के समापन अवसर पर भी शोध संस्थान द्वारा कई विद्वानों के नाम से अवॉर्ड दिए जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारभ मुफ्ती इस्लाहुद्दीन ख़िजर ने तिलावते कुरआन से किया। इस मौके पर डॉ. शगुफ्ता नसरीन ने नाते पाक पेश की। मौलवी सईद साहब ने दुआएं खैर के साथ सभी को मेलजोल के साथ रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में राज्य महिला सदन की चेयरमैन डॉ. जाहिदा शबनम ने महिलाओं को शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी इस तरह की हो, जो अपने आप में एक भाषा हो। उन्होंने कहा कि जिसने अपने इतिहास को भुला दिया, उसे इतिहास भी भुला देता है।
हाड़ौती व टोंक के मुस्लिम स्मारक शीर्षक पर अपना शोध कार्य कर चुकी डॉ. जाहिदा शबनम ने शोध संस्थान की अहमियत को देखते हुए टोंक जिला मुख्यालय पर रेल ही नहीं एयरपोर्ट की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शोध संस्थान में विदेशों से स्कॉलर अधिक से अधिक आए, इसके लिए ये जरूरी भी है। शोध संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सादिक अली ने कहा कि शोध संस्थान में शोधार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ ही शोध कार्य को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शोध संस्थान के काम एवं अहमियत पर रोशनी डाली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन शमशेर अली खान, पार्षद शब्बीर अहमद, पूर्व जिला परिषद सदस्य मणिंद्र लोदी, खादी समिति के सदस्य मुराद गांधी, सेवादल के अब्दुल खालिक खान, पूर्व शोध अधिकारी नादिरा खान, शहर काजी ताहिरुल इस्लाम, इकबाल हाशमी, शाहब अहमद एडवोकेट, सलीम नकवी, तुर्राब अली, बदर अहमद, युसूफ खान यूनिवर्सल, मिर्जा नसीम बैग, कारी इज्जत अली, शाहीन अफरोज, देवेंद्र जोशी, जयपुर से आए जाकिर खान, मोहसीन खान, वसीम सैफी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर ईरान से आए मसूद रब्बानी का भी स्वागत किया गया।
सेमिनार में विभिन्न भाषाओं में मानवता का संदेश विषय पर पत्रवाचन के लिए राज्य व राज्य के बाहर से भी स्कॉलर पहुंचे। शोध संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सादिक अली ने बताया कि 15 से 19 मार्च तक सेमिनार, आर्ट फेस्टिवल के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित होंगे। विभिन्न भाषाओं में मानवता का संदेश विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें कई राज्यों के प्रबुद्धजन अपना पत्र-वाचन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार शोध संस्थान 12 नए अवार्ड भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को देगी। जिनकी शीघ्र ही घोषणा कर, अवॉर्ड 17 व 19 मार्च को दिए जा सकते हैं।
इनपुट-: एम असलम
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:23:03