सेवा समिति ने श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा करवाई: कथा सुनने से कलियुग में होगा मनुष्य का उद्धार Newshindi247

सेवा समिति ने श्री सत्यनारायण मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा करवाई: कथा सुनने से कलियुग में होगा मनुष्य का उद्धार Letest Hindi News

जालंधर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्री सत्यनारायण मंदिर एसडी कॉलेज रोड में श्रीमद्भागवत कथा सुनते हुए भक्तजन।-भास्कर

श्रीमद्भागवत सेवा समिति ओल्ड जवाहर नगर की ओर से श्री सत्यनारायण मंदिर एसडी कॉलेज रोड में श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ श्रद्धापूर्वक करवाया। इसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन करके ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

कथा वाचक पंडित सुशील भाई महाराज ने कथा के माध्यम से भक्तों को कहा कि कलियुग मंे भागवत कथा, हरिनाम संकीर्तन और महामंत्र का जाप ही मनुष्य को सही रास्ते पर ला सकता है। उन्होंने प्रवचनों के माध्यम से कहा कि भगवान के दास की चर्चा हमारे ह्रदय की मलीनता और पापों की जमी हुई काई को स्वच्छ करने में बहुत बड़ा योगदान देती है। कथा के बाद पंडित सुशील भाई महाराज ने भक्तों के साथ मिलकर प्रभु के भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया।

अंत में सभी भक्तों ने साईं बाबा को भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने देवी-देवताओं की भव्य आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां उषा गुप्ता, पुनम आनंद, सुमन पासी, आशा वर्मा, रश्मी, प्रवीन विज, राजेश रानी, शैली, ममता वर्मा, हिना विज, मंजू विज, नीरू, कमलजीत कौर, विश्वज्योति विज, साधना, नीलम कपूर, सुनिता कोहली, गीता सभ्रवाल, डिम्पल खन्ना व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:56:13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed