शादाब खान ने कहा: उड़ती धूल से लोगों को निजात नहीं मिला तो आंदोलन Newshindi247

शादाब खान ने कहा: उड़ती धूल से लोगों को निजात नहीं मिला तो आंदोलन Letest Hindi News

गढ़वा17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गढ़वा शहर के उंचरी मोहल्ला के लोगों ने कहा की यदि एक सप्ताह के अंदर उड़ते धूल से लोगों को निजात नहीं मिला तो इस समस्या के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से उंचरी मोहल्ला के लोग उड़ती धूल से परेशान हैं। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जिसके कारण उंचरी मोहल्ला के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च से मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान-उल-मुबारक शुरू होने वाली है। ऐसे में यदि उड़ती धूल से लोगों को निजात नहीं मिलेगा तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रमजान- उल- मुबारक के महीना में नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है। लोग पांच वक्त नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जाते हैं।ऐसे में उक्त समस्या से निजात नहीं मिलेगा तो लोगों को धूल फांकते हुए मस्जिद तक पहुंचना पड़ेगा। जिससे रोजेदारों को परेशानी होगी। उक्त बातें गुजरी महिला के लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को धूल की समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कही कि पूर्व में इस समस्या को लेकर समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित कराई गई थी।

बावजूद इसके जिला प्रशासन के लोगों की नींद नहीं खुली है। यदि यही स्थिति रही तो यहां के लोग इस समस्या के विरुद्ध में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। झामुमो के युवा नेता शादाब खान मोहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदर महफूज कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा कि गढ़वा – मझिआंव मुख्य मार्ग उंचरी मुहल्ला स्थित वार्ड नम्बर एक व वार्ड नम्बर दो के मुख्य पथ खालिक कुरैशी के घर से रेलवे लाइन पार शिव मंदिर से दुर्गा मंडप तक रोड की जर्जर स्थिति हो गई है।

ऐसे में प्रतिदिन लोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर शादाब खान ने कड़े तेवर में कहा की विगत कई साल से उंचरीवासी सड़क पर उड़ते धूल का सामना कर रहे हैं। धूल इतना उड़ता है कि धूल के कारण कभी कभी सामने से आ रही वाहन भी दिखाई नही देता है। वहीं जर्जर सड़क होने के कारण कई बार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। धूल के कारण कई लोग दमा जैसे बीमारियों के शिकार हो गए हैं। इसलिए तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन इस रोड का निर्माण कराए। अन्यथा एक सप्ताह बाद हम रोड पर उतरने को विवश होंगे।

जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। प्रेसकोंफ्रेंस में उपरोक्त लोगों के अलावे शेखर अली,अब्दुल खालिक कुरैशी, फैयाज खान, मंटू खान, इमरान अंसारी, अशरुद्दीन खान, जाहिद खान, कलाम मास्टर, जहीर अंसारी, नईम सिद्दीकी, सुनैद भाई, विक्की राजा, एरा किड्स के डायरेक्टर साजिद खान, शादाब अली, मिंटू, आफताब, अरशद, गुलाम सरवर, चांद, छोटू आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-17 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *