छेड़खानी का विरोध करने पर भाई-बहन काे पीटा: शनिवार की देर शाम का है मामला, थानाध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई होगी Newshindi247

छेड़खानी का विरोध करने पर भाई-बहन काे पीटा: शनिवार की देर शाम का है मामला, थानाध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई होगी Letest Hindi News
समस्तीपुर26 मिनट पहले
छेड़खानी का विरोध करने पर भाई-बहन की पिटाई
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के विरोध किए जाने पर भाई बहन के साथ मारपीट। घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के वारिशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती खाना बना रही थी,उसी दौरान एक मनचला युवक घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध किए जाने पर भाई बहन के साथ मारपीट किया।
सदर अस्पताल किया गया रेफर
परिजनों ने दोनों घायल को वारिसनगर पीएससी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया था । बहन के सिर पर हमला कर दिया वहीं भाई को गाल पर जख्म कर दिया है। आज रविवार को दोनों भाई बहन परिजनों के साथ महिला थाना समस्तीपुर पहुंचकर मनचले युवक के खिलाफ आवेदन दिया है। उक्त आवेदन के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव वार्ड संख्या 8 के रहने वाले गुलाम रसूल के पुत्र मोहम्मद आले ने शनिवार देर शाम मेरे घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर मुझ पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, शोर मचाए जाने के बाद मेरा भाई आया तो उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि मनचले युवक द्वारा धमकी भी दी जाती है इसकी सूचना किसी को पुलिस तक पहुंची तो फिर बुरा हाल कर देंगे ।
समस्तीपुर महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता ने बताई की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, दोषी पाए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी ।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 14:55:52