बिजली के तार छूने से स्लीपर बस में लगी आग: ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान Newshindi247

बिजली के तार छूने से स्लीपर बस में लगी आग: ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई जान, 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान Letest Hindi News
टोंक24 मिनट पहले
देखते ही देखते बस से आग की लपटें उठने लगी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक आधी बस चल गई थी।
टोंक के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली के तार छूने से स्लीपर बस में आग लग गई। आग लगने पर बस के ड्राइवर और हेल्पर ने बस को रोका और कूदकर जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग बुझने तक बस काफी जल चुकी थी। आग से बस में करीब 8-10 लाक रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बस में ड्राइवर और हेल्पर के अलावा कोई सवारी नहीं होने से जनहानि नहीं हुई। बस बुकिंग की सवारियां लेने के लिए जा रही थी, तभी आग लग गई।
DSP सलेह मोहम्मद ने बताया कि टोंक की एक स्लीपर बस गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे नेशनल हाईवे-52 से होते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे की ओर जा रही थी। बस हाईवे से बनवारी चौराहा लिंक रोड पर उतरी और कुछ दूर आगे गई थी कि ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार बस के टच हो गए और बस में आग लग गई। बस में आग की लपटें देख ड्राइवर और हेल्पर ने बस को रोका और नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। करीब 20 मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का आगे का आधा हिस्सा जल चुका था।
आग से बस में 8-10 लाख का नुकसान
पुलिस ने बताया कि बस का आगे का काफी हिस्सा आग से जल गया, जिससे करीब 8-10 लाख का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यह बस मुस्लिम समाज की बारात लेकर जयपुर जाने वाली थी। बारात को लेने के लिए ड्राइवर बस लेकर दूल्हे के घर जा रहा था। उसके पहले ही यह हादसा हो गया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 13:53:50