महेंद्रगढ़ में तस्करों ने चलती गाड़ी से फेंकी 8 गाय: पीछे लगे सरपंचों की बोलेरो पर बरसाए पत्थर; अभी पुलिस कार्रवाई नहीं Newshindi247

महेंद्रगढ़ में तस्करों ने चलती गाड़ी से फेंकी 8 गाय: पीछे लगे सरपंचों की बोलेरो पर बरसाए पत्थर; अभी पुलिस कार्रवाई नहीं Letest Hindi News
महेंद्रगढ़3 घंटे पहले
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में गायों को गाड़ी में लादकर ले जा रहे गौ तस्करों ने सरपंचों की गाड़ी पर पत्थर बरसाए। सरपंच व ग्रामीण इसके बाद भी पीछे लगे रहे तो गौ तस्करों ने चलती गाड़ी से रोड पर गायों को फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि 50 मिनट तक कोई सहायता नहीं मिली। 7-8 गायों को रोड पर डालकर तस्कर फरार हो गए। एएसपी ने मामले की जांच की बात कही है।
महेंद्रगढ़ के गांव मुंडायन के सरपंच प्रदीप ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि वह अपने साथी सरपंचों सुरजनवास के सरपंच संजय व बवानिया के सरपंच संदीप के साथ चंडीगढ़ से अपनी बोलेरो गाड़ी से आ रहे थे। सुरजनवास गांव की नहर के पास कुछ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े हुए थे।
सरंपचों ने उनसे खड़े होने का कारण पूछा तो जवाब मिला कि आपको क्या लेना देना, यहां से जाइए। उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी वहां से निकाली। उन्होंने गांव के चारों तरफ 10 मिनट तक चक्कर लगाए। इस बीच उनको आभास हो गया कि गाड़ी में गायों को लादा गया है। सरपंचों ने उनकी गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया।
सरपंचों की बोलेरो गाड़ी।
गौ तस्करों ने गागड़वास, बचीनी, नांगल हरनाथ होते हुए कई गांवों के चक्कर लगाए। सरपंच प्रदीप ने बताया कि इस दौरान वे उनका पीछा करते रहे। इसके बाद गौ तस्करों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। साथ ही गोलियों की आवाज भी आ रही थी। पत्थर लगने से उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा।
सरपंच ने बताया कि गांव बुचावास के रेलवे क्रॉसिंग के पास में एक पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मिली। इशारा करने के बाद पुलिस भी उनकी गाड़ी के साथ ही चल पड़ी। लगभग 50 मिनट तक गांवों में वे गौ तस्करों की गाड़ी के पीछे लगे रहे।पुलिस वाले पीछे रहे, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद गौ तस्कर एक-एक गाय को सड़क पर डालते रहे। गौ तस्करों ने 7-8 गायों को रोड पर फेंका।
रात को हुई घटना को लेकर शनिवार को गांव सुरजनवास में कई गांवों की पंचायत हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 2 दिन बाद दोबारा से 20-25 गांव की पंचायत होगी। उसके बाद ग्रामीण व सरपंच एएसपी सिद्धांत से मिलने लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में पहुंचे। एएसपी सिद्धांत जैन ने एक-दो दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि हमारे पास कुछ गांव के ग्रामीण व सरपंच आए थे हमने उनकी बातों को सुना और हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रात्रि के समय जिस पुलिस कर्मचारियों ने उनका सहयोग नहीं किया उनके खिलाफ भी पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 09:46:22