करसोग नलवाड़ मेले में होगी खेल प्रतियोगिताएं: 31 मार्च तक जमा करनी होगी एंट्री फीस; वॉलीबॉल विजेता टीम को 25 हजार मिलेंगे Newshindi247

करसोग नलवाड़ मेले में होगी खेल प्रतियोगिताएं: 31 मार्च तक जमा करनी होगी एंट्री फीस; वॉलीबॉल विजेता टीम को 25 हजार मिलेंगे Letest Hindi News
करसोगएक घंटा पहले
हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में खेलखुद कमेटी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां मेले के दौरान कुल 6 खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जिसमें वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, चैस, रस्साकसो व मटका फोड़ प्रतियोगिता शामिल है। इन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली टीमों पर 98 हजार के इनाम बरसेंगे।
खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को 31 मार्च तक अपनी एंट्री फीस जमा करनी होगी। जिस प्रतियोगिता के लिए 4 से कम टीमों के आवेदन प्राप्त होंगे, मेला कमेटी ने ऐसे खेलों के आयोजन को न करने का भी निर्णय लिया है।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सबसे अधिक इनाम राशि
नलवाड़ मेले में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली टीम को सबसे अधिक 25 हजार की इनाम राशि दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार की धन राशि देकर नवाजा जाएगा। मेला कमेटी ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए 2500 की एंट्री फीस निर्धारित की है।
इसी तरह से कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम के लिए 15 हजार की नकद इनाम राशि रखी गई है। इस दौरान रनरअप रहने वाली टीम को 7 हजार की इनाम राशि प्राप्त होगी। कबड्डी के लिए 1100 रुपए की एंट्री फीस रखी गई हैं
बैडमिंटन के लिए 300 और 500 रुपए एंट्री फीस
नलवाड़ मेले में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। इसके लिए महिला एवं पुरुष वर्ग में सिंगल व डबल के लिए 300 और 500 रुपए एंट्री फीस तय की गई है। जिसमें सिंगल प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 3000 व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपए इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन डबल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 4000 व द्वितीय स्थान हासिल करने पर 2000 रुपए की नकद राशि दी जाएगी।
रस्साकस्सी में महिलाओं से नहीं ली जाएगी एंट्री फीस
नलवाड़ मेले में महिला और पुरुषों के लिए रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता भी रखी गई है। इसमें पुरुष वर्ग के लिए 500 रुपए की एंट्री फीस रखी गई है, वहीं महिलाओं से एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। इस खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2500 का ईनाम रखा गया है।
दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1500 की नकद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। इसी तरह से मटका फोड़ प्रतियोगिता में केवल महिलाएं ही भाग ले सकती हैं। जिसके लिए एंट्री फीस 100 रखी गई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 09:21:24