एसएससी परीक्षा घोटाला: भाई को 12 नंबर मिलने की बात एसएससी प्रमाणित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा Newshindi247

एसएससी परीक्षा घोटाला: भाई को 12 नंबर मिलने की बात एसएससी प्रमाणित कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा Letest Hindi News
खड़गपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एसएससी परीक्षा में हुए घोटाला और 842 लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने के हाइकोर्ट के निर्देश के बाद और बर्खास्त के तालिका में सालबनी के विधायक व राज्य के मंत्री श्रीकांत माहतो के भाई खोकन माहतो का नाम शामिल होने से मंत्री श्रीकांत माहतो ने एसएससी की भूमिका पर सवालिया निशान उठाते हुए हल्ला बोले और एसएससी को खुली चुनौती देते हुए बताया कि उनके भाई को नौकरी की परीक्षा में 12 नंबर नहीं मिल सकता।
एसएससी इस बात को प्रमाण कर दे, वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। 10 मार्च को कोलकाता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अभिजीत बंदोपाध्याय ने एसएससी ग्रुप सी के परीक्षा में ओएमआर सीट में हुई गड़बड़ी को लेकर 842 लोगों को नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया था। बर्खास्त लिस्ट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भतीजी (ममेरी) और राज्य के मंत्री व सालबनी के विधायक श्रीकांत माहतो के भाई व कोयमा इलाके का निवासी खोकन माहतो का नाम भी शामिल है।
एसएससी की ओर से उनकी वेबसाइट में ओएमआर की तालिका प्रकाश किया गया था। जिसमें खोकन माहतो को परीक्षा में 12 नंबर मिला बताया गया है, जिससे बढ़वा कर 55 कर दिया गया। वेबसाइट प्रकाश होने के बाद सालबनी के विधायक श्रीकांत माहतो ने पत्रकार सम्मेलन करते हुए एसएससी पर ही निशाना साधते हुए बताया कि, उनके भाई ने वर्ष 2017 में नौकरी की परीक्षा दी थी और वर्ष 2018 में उसे नियोग पत्र दिया गया था। पांच वर्षों बाद एसएससी ने नंबर बताया है। मंत्री श्रीकांत माहतो का कहना है कि इसके पीछे बड़ी साजिश चल रही है।
राज्य सरकार और ममता बनर्जी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही डिवीजन बेंच सुप्रीम कोर्ट के समक्ष हाजिर होंगे। दूध का दूध और पानी का पानी अलग करके सच्चाई को सामने लाकर ही दम लेंगे। एसएससी अगर प्रमाण कर दें कि उनके भाई को नौकरी परीक्षा में 12 नंबर प्राप्त हुए है तो वे राजनीति से सन्यास ले लेगें।
परीक्षार्थी को मधुमक्खियों ने काटा, अस्पताल से दी परीक्षा
खड़गपुर शहर में एक उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी को मधुमक्खियों ने उस समय काटा ,जब वह अपने मां के साथ परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र की ओर जा रही थी। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उपचार कराने के बाद पुलिस के निगरानी में कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में परीक्षा देने का बंदोबस्त किया गया। उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने अस्पताल में परीक्षा दी।
पीड़ित उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी का नाम रिचा शर्मा है। वह आयमा छत्तीसगढ़ हाई स्कूल की छात्रा है। वह अपनी मां के साथ परीक्षा केन्द्र हिजली हाई स्कूल की ओर जा रही थी। आइआइटी परिसर में उसे मधुमक्खियों ने काटा, उसे उपचार के लिए आइआइटी अस्पताल में ले जाया गया।
अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद वह परीक्षा केन्द्र में पहुंची। वहां उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे उल्टी की शिकायतें होने लगी। उसे उपचार के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में उपचार कराने के बाद अस्पताल में पुलिस पहरा के बीच परीक्षा देने का बंदोबस्त किया गया।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 00:47:57