बोर्ड परीक्षा: 12वीं बोर्ड के पर्चे में सीबीएसई पैटर्न के प्रश्नों से परेशान रहे परीक्षार्थी; छात्रों ने बोनस अंक देने की मांग की Newshindi247

बोर्ड परीक्षा: 12वीं बोर्ड के पर्चे में सीबीएसई पैटर्न के प्रश्नों से परेशान रहे परीक्षार्थी; छात्रों ने बोनस अंक देने की मांग की Letest Hindi News

बिलासपुर16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूछे गए सवालों से परीक्षार्थी परेशान नजर आए।

मंगलवार को 12 वी बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी का पेपर हुआ। इस बार प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के होश उड़ गए। प्रश्न पत्र को देखकर छात्र ही नहीं शिक्षक भी परेशान नजर आए। इस मामले पर छात्रों और शिक्षकों से चर्चा की गई तब पता चला कि इस बार के प्रश्न सीबीएसई पैटर्न से पूछे गए। ये पैटर्न सीजी बोर्ड का नहीं है।

एक शिक्षक का कहना है कि अच्छे छात्र भी 40 से अधिक नंबर का सवाल हल नहीं कर पाए हैं। ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी छात्रों को समझ नहीं आ रहे थे। शिक्षकों ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न गणित विषय जैसे थे। अनेक प्रश्न को बच्चे समझ ही नहीं पाए, इस कारण जवाब लिखने में उन्हें परेशानी हुई। छात्रों ने शिक्षकों से इस विषय में बोनस अंक की मांग की है।

केमिस्ट्री, राजनीति व अकाउंटेंसी के 748 छात्र नहीं आए
केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंटेंसी की परीक्षा में 748 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं पिछले साल पूछे गए प्रश्न आने की अफवाह भी दिनभर उड़ती रही। शिक्षा विभाग के अधिकारी कई परीक्षा केंद्राध्यक्ष से लेकर शिक्षकों से इसकी जानकारी लेते रहे। अकाउंटेंसी का पेपर 23 पेज और 24 प्रश्न का जंबो स्टाइल में सेट किया गया। कुछ प्रश्न तो ऐसे थे, जैसे इंग्लिश में सीन अनसीन पैसेज पूछे जाते हैं। एक-एक पेज के प्रश्नों को पढ़ने में एकाउंटेंसी के परीक्षार्थियों को काफी समय बर्बाद रहा।

दसवीं के पेपर में बोनस अंक देने की मांग
दसवीं विज्ञान के पेपर बी सेट में प्रश्न क्रमांक 11 में दो तत्व और उनके परमाणु क्रमांक देकर किसका परमाणु आकार बड़ा है। इसका कारण क्या है? इस तरह का प्रश्न पूछा गया था जिसमें मैग्नीशियम का परमाणु संख्या 12 और क्लोरीन का 17 की जगह सात आॅप्शन दिया गया था।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 00:46:43

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed