Darr फिल्म के सेट पर शाहरुख खान संग लड़ाई के बाद सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी जींस! जमकर मचा था बवाल Newshindi247

Darr फिल्म के सेट पर शाहरुख खान संग लड़ाई के बाद सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी जींस! जमकर मचा था बवाल Letest Hindi News

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जल्द ही फिल्म गदर 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज हम आपको सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का एक किस्सा सुनाएंगे, जिसने उन दिनों काफी लाइमलाइट बटौरी थी. इस किस्से के बाद सनी देओल और शाहरुख खान ने शाहरुख के बाद 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की.

सनी देओल और शाहरुख खान की फिल्म

यश चोपड़ा ने सनी देओल और शाहरुख खान को फिल्‍म डर (1993) के लिए साइन किया था. शूटिंग के दौरान शाहरुख को ज्वादा तव्वजों मिलने के कारण एक्टर को गुस्सा आ गया था. उनका मानना था कि विलेन के रूप में एसआरके को ज्यादा ग्लोरोफाई किया जा रहा है. ऐसे में एक सीन था, जिसमें एसआरके को सनी देओल को चाकू मारना था. इसको लेकर यश चोपड़ा संग सनी की काफी बहस हुई. उन्होंने कहा कि एख कमांडो को कैसे कोई चाकू मार सकता है. लेकिन मेकर्स ने उन्हें ये करने को कहा, जिसके बाद सनी पाजी ने गुस्से में आकर अपनी जींस की दोनों कॉकेट फाड़ दी.

एसआरके-सनी देओल ने आज तक नहीं की बात

फिल्म रिलीज होने के 16 साल बाद तक अभिनेताओं ने बात नहीं की, लेकिन सनी ने कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था. “ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, लेकिन मैंने खुद को काट दिया और मैं वैसे भी ज्यादा मेलजोल नहीं करता. इसलिए हम कभी नहीं मिले, तो बात करने की बात नहीं है. एक प्रेस इंटरेक्शन में, सनी ने कहा था, ”डर में लोगों ने मुझे फिल्म में पसंद किया. वे शाहरुख खान से भी प्यार करते थे. फिल्म के साथ मेरा एकमात्र मुद्दा यह था कि मुझे नहीं पता था कि वे खलनायक को ज्यादा दिखाएंगे. मैं फिल्मों में हमेशा खुले दिल से काम करता हूं और उस शख्स पर विश्वास करता हूं. मैं भरोसे के साथ काम करने में विश्वास रखता हूं. दुर्भाग्य से, ये भरोसा टूट गया और इसलिए मैंने पिछले 24 सालों में कभी भी यशराज के साथ काम नहीं किया.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-18 15:21:08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed