खंडवा कांग्रेस के इकबाल, इंदल का निलंबन: प्रभारी कैलाश कुंडल से की थी अभद्रता, PCC का एक्शन, 12 को कारण बताओ नोटिस Newshindi247

खंडवा कांग्रेस के इकबाल, इंदल का निलंबन: प्रभारी कैलाश कुंडल से की थी अभद्रता, PCC का एक्शन, 12 को कारण बताओ नोटिस Letest Hindi News

खंडवा17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार को छोड़कर अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ मुखर रहने वाले कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ा एक्शन लिया है। पूर्व शहर अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार और पार्षद इकबाल कुरैशी को निलंबित कर दिया है। वहीं, अन्य 12 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह कार्रवाई 10 मार्च को गांधी भवन में हुई बैठक के दौरान उपजे विवाद के चलते हुई। तब प्रभारी कैलाश कुंडल और अन्य नेताओं से अभद्रता हुई थी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इकबाल कुरैशी और इंदलसिंह पंवार को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। कुरैशी पार्षद है, उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से वे लगातार वरिष्ठ नेता और खासकर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल का बैठकों में विरोध करते थे। अनुशासनात्मक तरीके से प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के सामने भी विरोध जता चुके थे। इधर, इंदलसिंह पंवार पर कार्रवाई की वजह यह है कि, बैठक के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर कैलाश कुंडल के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की थी।

जिन 12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, उनमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास, अर्श पाठक, विनोद यादव, शेख असलम, इमरान गौरी, अक्तर मंसूरी, गुलशन अरोरा, रितेश मेलोन्दे, नवीन यादव, आलोक रावत, मुजाहिद कुरैशी तथा लव जोशी शामिल है। इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज भरतकर का कहना है कि, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जिला प्रभारी ने अपने स्तर से प्रदेश संगठन से शिकायत की होगी।

जिनके भरोसे जिला कांग्रेस, उनके खिलाफ नारेबाजी:राजभवन घेराव की बैठक ले रहे कैलाश कुंडल को घेर बैठे कांग्रेसी, गुटीय राजनीति का आरोप

आपसी खुन्नस में लगातार हावी हो रही गुटबाजी

कांग्रेस नेताओं में लंबे समय से आपसी खुन्नस के चलते गुटबाजी कायम है। यहां सीधे तौर पर दिग्वियजसिंह का एक गुट है, बाकी की कांग्रेस अरूण यादव समर्थकों से भरी पड़ी है। स्थानीय तौर पर दोनों गुट के नेता सक्रिय है, जिनके रिश्ते-नातों में खटास है। बीते लोकसभा उपचुनाव से लेकर महापौर चुनाव में हार की वजह यहीं गुटबाजी थी। कांग्रेस में नये जिलाध्यक्ष और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर लगातार दोनों गुट एक-दूसरे पर छींटाखसी करते नजर आ रहे है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 12:25:20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed