महराजगंज में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक: अनुपस्थित ADO पंचायत और ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों से मांगा गया स्पष्टीकरण Newshindi247

महराजगंज में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक: अनुपस्थित ADO पंचायत और ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों से मांगा गया स्पष्टीकरण Letest Hindi News

महराजगंज29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महराजगंज में सीडीओ ने बैठक की।

महराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/ जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अनुपस्थित एडीओ पंचायतों और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के साथ उनके समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश दिया।

बैठक का संचालन करते हुए डीपीआरओ यावर अब्बास ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में जिले के 32294 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य का कैप शासन स्तर से प्राप्त हुआ था, जिसमें विकास खण्डों द्वारा 31299 शौचालयों के निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुये पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर फोटो अपलोड (जियोटैग) किया जा चुका है, शेष 995 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण मार्च में पूर्ण करा लिये जायेगा।

महराजगंज में सीडीओ ने बैठक की।

महराजगंज में सीडीओ ने बैठक की।

32294 को दी जा चुकी दूसरी किश्त
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण 32294 लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम एवं द्वितीय किस्त 32294 को धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 जून 2022 को जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में खुले में शौचमुक्त की प्रथा को कायम रखने हेतु आम जनमानस द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट पर किये गये आनलाइन आवेदनों में से पुनः जनपद को 7686 का कैप शासन स्तर से प्राप्त हुआ है।

541 लोगों का 2 दिन में होगा भुगतान
उक्त 5689 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण / पात्र परिवारों के चयन हेतु जनपद में आम जनमानस द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी /सहायक विकास अधिकारी (पं.) / खण्ड प्रेरकों द्वारा सत्यापन के उपरान्त 5689 पात्र परिवारों का जनपद स्तर से एप्रूवल दिया जा चुका है, जिसमें 1206 पात्र परिवारों को शौचालय निर्माण की प्रथम किस्त की प्रोत्साहन धनराशि से आच्छादित किया जा चुका है। 541 और लाभार्थीयों का भुगतान आगामी दो दिवस में कर दिया जाएगा। बैठक में डीपीआरओ श्री यावर अब्बास, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसटीओ श्री शालिग्राम सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:00:08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed