बीना रेलवे स्टेशन पर टीसी की मौत: हार्ट अटैक के बाद भोपाल रेफर करने के लिए समय पर नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर Newshindi247

बीना रेलवे स्टेशन पर टीसी की मौत: हार्ट अटैक के बाद भोपाल रेफर करने के लिए समय पर नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर Letest Hindi News

बीनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बीना में बुधवार को ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन पहुंचे टीसी को हार्ट अटैक आ गया। करीब 3 घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया, लेकिन टीसी के साथ वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें भोपाल लेजाने के लिए रेलवे स्टेशन पर समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला, इसलिए टीसी की मौत हो गई।

टीसी सुनील तिवारी (55) के परिजनों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां गंभीर अटैक की पुष्टि हो जाने पर रेफर कर दिया गया। भोपाल ले जाने के लिए रेलवे स्टेशन बीना पहुंचे। वहां ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रेलवे अस्पताल प्रबंधन से कहा लेकिन सिलेंडर के बदले 10 हजार रुपए मांगे। जब कर्मचारियों ने नाराजगी जताई तो ऑक्सीजन का सिलेंडर दिया। इस दौरान करीब 40 मिनट का समय लगा। टीसी ऑक्सीजन के लिए तड़पता रहा।

टीसी आफिस में आया अटैक

टीसी स्टाफ ने आरोप लगाया कि आक्सीजन के अभाव में टीसी की मौत हो गई। अस्पताल से समय पर सिलेंडर मिल जाता तो टीसी की जान बच सकती थी। रेलवे स्टाफ ने बताया कि बुधवार को वृंदावन धाम कालोनी निवासी टीसी सुनील तिवारी (55) ड्यूटी पर आए थे। उन्हें स्टेशन से गोरखपुर एक्सप्रेस लेकर जाना था, लेकिन टीसी आफिस में उन्हें अटैक आ गया।

रुपए नहीं आईडी मांगी थी

इस संबध में रेलवे अस्पताल प्रभारी राजेश बेन का कहना है कि टीसी को प्राइवेट अस्पताल लेकर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वह मरीज को एक घंटे से ज्यादा स्टेशन पर स्ट्रैचर पर लिटाए रहे। मैंने कहा था कि अभी ट्रेन आने में समय है, मरीज को लेकर अस्पताल आ जाओ, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। सिलेंडर देने के लिए रुपए नहीं आईडी मांगी गई थी। रुपये मांगने की बात गलत है। रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के चलते टीसी की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:49:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *