सीकर में तेजा सेना का प्रतिभा सम्मान समारोह: रामेश्वर डूडी बोले – प्रदेश के विकास के लिए जाट उम्मीदवार को सीएम बनना चाहिए Newshindi247

सीकर में तेजा सेना का प्रतिभा सम्मान समारोह: रामेश्वर डूडी बोले – प्रदेश के विकास के लिए जाट उम्मीदवार को सीएम बनना चाहिए Letest Hindi News
सीकर42 मिनट पहले
जाट समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए।
सीकर में तेजा सेना की ओर से आज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जाट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, आईपीएस प्रीति चंद्रा सहित जाट समाज के कई प्रतिभावान लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोज लोयल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजा सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम बिजारणिया ने कहा कि इस बार तेजादशमी से पहले पूरे राजस्थान में तेजा सेना का विस्तार कर दिया जाएगा। रिटायर्ड आईएएस राधेराम गोदारा ने कहा कि जाट समाज के लोग एक हो जाओ आप से बड़ा कोई नहीं है। जाट निर्भीक और मेहनती है। जाट कभी भी छुआछूत नहीं करता है। राधेराम गोदारा ने कहा कि सेना और पुलिस में जाट नौकरी कर रहे हैं। जाट उम्मीदवार किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ें। हमें उनका समर्थन करना चाहिए। भले ही जाट जातिवाद करे लेकिन अंतरजातीय विवाह का खुलकर विरोध करें।
कार्यक्रम में मौजूद जाट समाज के लोग।
कार्यक्रम में प्राइवेट शिक्षण संस्थान सीकर के बीएल रणवा ने कहा कि मेरी सरकार से एक ही मांग है कि बोर्ड परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव प्रश्न बंद हो। साथ ही बोर्ड की परीक्षाओं को और प्रभावी बनाया जाए। कार्यक्रम में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि समाज के युवा अपराध की तरफ ज्यादा बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से हमारा सिर नीचा होने लगा है। इन युवाओं को सही रास्ते पर लाना जरूरी है। जाटों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज और प्रदेश के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए। प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है कि जाट उम्मीदवार को सीएम बनाया जाना चाहिए।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 14:01:18