तेलंगाना CM की बेटी को SC से नहीं मिली राहत: दिल्ली शराब नीति मामले में के. कविता से आज दूसरी बार पूछताछ Newshindi247

तेलंगाना CM की बेटी को SC से नहीं मिली राहत: दिल्ली शराब नीति मामले में के. कविता से आज दूसरी बार पूछताछ Letest Hindi News
- Hindi News
- National
- ED Again Interrogate K Kavitha Daughter In Delhi Liquor Policy Case 16 Feb
नई दिल्ली11 मिनट पहले
कविता पर आरोप है कि वे साउथ कार्टेल का हिस्सा थीं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए।
दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से ED दोबारा पूछताछ करेगी। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। मंगलवार को कविता ने ED पूछताछ के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके तुरंत सुनवाई करने की अपील की थी। जिसे कोर्ट ने 24 मार्च को सुनवाई करने के लिए स्वीकार कर लिया, लेकिन उन्हें पूछताछ से राहत नहीं मिल पाई।
इससे पहले ED कविता से 11 मार्च को 9 घंटे पूछताछ कर चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान उनसे हैदराबाद के बिजनेसमेन अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों के बारे में पूछताछ की गई थी। पिल्लई को इसी केस में गिरफ्तार किया गया है। उसे ‘साउथ ग्रुप’ का फ्रंटमैन कहा जाता है। माना जाता है कि वह कविता का करीबी है। उनके बयान को मनी लॉन्ड्रि्ंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया गया था।
24 मार्च को होगी SC में सुनवाई
कविता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा था कि क्या किसी महिला को ED के कार्यालय में बुलाया जा सकता है? उन्होंने इसे गैर कानूनी बताते हुए कहा कि मानदंडों के मुताबिक किसी महिला को ED कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जा सकता, उसकी पूछताछ आवास पर ही होनी चाहिए। इस याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई की जाएगी।
कविता पर ये है आरोप…
कविता पर आरोप है कि वे साउथ कार्टेल का हिस्सा थीं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए। साउथ कार्टेल में कथित तौर पर के कविता, मगनुनता श्रीनिवासलु रेड्डी और आंध्र प्रदेश की YSRCP पार्टी के एक सांसद शामिल थे। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति की CBI जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद नीति को वापस लिया गया था। इस मामले में ED कविता के ऑडिटर बुच्ची बाबू से भी पूछताछ कर चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें…
कविता बोलीं-चुनावी राज्यों में मोदी से पहले पहुंचती हैं एजेंसी, कांग्रेस करे गठबंधन
तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी के कविता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाती है। पूरी खबर पढ़िए…
KCR की बेटी ने BJP सांसद को दी धमकी:कहा- बीच चौराहे पर चप्पल से मारूंगी; भाजपा नेता ने थाने में की शिकायत

तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव की बेटी और TRS MLC के. कविता भाजपा सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने सांसद को बीच चौराहे पर चप्पल से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर…
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 00:00:00