चेयरपर्सन ने अफसरों को जारी किए निर्देश: लाभार्थियों को 20 लाख का आर्थिक लाभ देगा बोर्ड Newshindi247

चेयरपर्सन ने अफसरों को जारी किए निर्देश: लाभार्थियों को 20 लाख का आर्थिक लाभ देगा बोर्ड Letest Hindi News
लुधियाना6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड पंजाब (बीओसीडब्ल्यू) पंजीकृत लाभार्थी निर्माण श्रमिकों को 20 लाख रुपए का आर्थिक लाभ देने का फैसला किया है। एसडीएम कम चेयरपर्सन स्वाति टिवाणा ने अफसरों को निर्देश जारी किए।
बुधवार को एसडीएम कम चेयरपर्सन स्वाति टिवाणा के अधीन गठित सब-डिवीजन कमेटी की मीटिंग वेस्ट लुधियाना में हुई। इस दौरान पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 46 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों के तहत 20 लाख 20 हजार 954 रुपए का वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया गया।
इस लाभ की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी श्रमिकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। सहायक श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार और गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब राज्य में पिछले 12 महीने में 90 दिन से अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने वाले श्रमिक, जो 18-60 वर्ष की आयु के बीच का है, इस बोर्ड के लाभार्थी के रूप में नामांकन के लिए पात्र है।
एक बार इस बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद लाभार्थी और उसके परिवार के सदस्य वजीफा, शगुन योजना, अनुग्रह राशि, अंतिम संस्कार, अवकाश यात्रा रियायतें, सामान्य और गंभीर सर्जरी, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं। इस मौके पर सहायक बीडीपीओ लुधियाना -1 कार्यालय बलजिंदर सिंह, जगप्रीत सिंह, अश्विनी कुमार, पुनीत शर्मा,अजय भनोट और गुरनूर सिंह उपस्थित रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 23:59:13