कमिश्नर ने रोड़ से हटवाए बेतरतीब पार्किंग और अवैध अतिक्रमण: चेतक सर्कल पर पैदल दौरा करने पहुंचे, पार्किंग व्यवस्था के लिए दुकानदारों को भी चेताया Newshindi247

कमिश्नर ने रोड़ से हटवाए बेतरतीब पार्किंग और अवैध अतिक्रमण: चेतक सर्कल पर पैदल दौरा करने पहुंचे, पार्किंग व्यवस्था के लिए दुकानदारों को भी चेताया Letest Hindi News
उदयपुर32 मिनट पहले
उदयपुर शहर को दुर्घटना मुक्त बनाने के उद्देश्य से डिविजनल कमिश्नर राजेन्द्र भट्ट ने रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध अतिक्रमण हटवाए।
उदयपुर शहर को दुर्घटना मुक्त बनाने के उद्देश्य से डिविजनल कमिश्नर राजेन्द्र भट्ट ने रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध अतिक्रमण हटवाए। कमिश्नर ने पैदल दौरा करते हुए रोड़ पर बेतरतीब खड़ी फोर व्हीलर और टू व्हीलर्स को हटवाया। साथ ही अगली बार से ऐसा करने पर उनके वाहन जब्त करने की हिदायत दी। कमिश्नर ने दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि आगे से वे अपनी दुकान के सामने अव्यवस्थित पार्किंग नहीं होने दें। इससे रोड़ पर ट्रेफिक जाम होता है। लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है और दुर्घटना के हालात बनते हैं।
सबसे पहले संभागीय आयुक्त चेतक सर्कल पहुंचे। यहां चेतक से एमबी हॉस्पिटल रोड पर पैदल चलते हुए वाहनों को पुलिस की मदद से हटवाया। इसके बाद वे देहलीगेट चौराहा पहुंचे। यहां भी आसपास दुकान के बाहर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटवाया गया। कमिश्नर के साथ ट्रेफिक पुलिस उपाधीक्षक कुशाल चौरड़िया और ईकोन संस्थान के शुभम तालिया भी मौजूद थे।
कमिश्नर ने पैदल दौरा करते हुए रोड़ पर बेतरतीब खड़ी फोर व्हीलर और टू व्हीलर्स को हटवाया।
निगम कमिश्नर को यलो-व्हाइट लाइन बनाने, खड्डे भरने के निर्देश
डिविजन कमिश्नर भट्ट ने फोन करके निगम के अफसरों को मौके पर बुलाया। निगम कमिश्नर को रोड पर यलो-व्हाइट बनाने और आसपास खड्डे भरने के निदेश दिए। साथ ही दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए भी पाबंद किया। कमिश्नर ने कहा कि दुकानों के सामने ढंग से पार्किंग होती है तो ट्रेफिक नियंत्रित हो सकता है आने जाने वालों को भी परेशानी नहीं होगी। कमिश्नर ने कहा कि आगे भी ट्रेफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रेफिक सुधार को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी। इसमें ईकोन संस्थान के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।
नियम पालने वाले चालकों को दिए प्रमाण पत्र
कमिश्नर भट्ट ने इस दौरान देहली गेट चौराहे पर नियम की पालना करने वाले चालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। हेलमेट लगाने वाले और सीट बेल्ट लगाकर फोर व्हीलर में चलाने वाले चालकों को प्रमाण पत्र दिए गए।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 06:15:22