नालंदा में कई टुकड़ों में मिला महिला का शव, कुत्ते नोंच रहे थे, तो लोगों की पड़ी नजर, पति पर हत्या का शक Newshindi247

नालंदा में कई टुकड़ों में मिला महिला का शव, कुत्ते नोंच रहे थे, तो लोगों की पड़ी नजर, पति पर हत्या का शक Letest Hindi News

नालंदा. नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके के पुरंदरपुर गांव से कई दिनों से लापता महिला का शव पुलिस ने रविवार को कई टुकड़ों में बरामद किया है. बताया गया कि शव के टुकड़ों को कुत्ते नोंच रहे थे, तभी लोगों का ध्यान उस ओर गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी. महिला की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. परिजनों का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते पति नीतीश कुमार ने उसकी हत्या की है.

2006 में हुई थी महिला की शादी

पुरंदरपुर गांव निवासी संगीता कुमारी के परिजनों ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर पति नीतीश कुमार के साथ उसकी अक्सर मारपीट होती थी. बताया जा रहा कि 2006 में संगीता देवी की शादी नीतीश से हुई थी और उस वक्त यह तय हुआ था कि शादी के बाद संगीता की सारी संपत्ति पति के नाम हो जायेगी, क्योंकि संगीता कुमारी का अपना कोई भाई नहीं था. इसी बात को लेकर पांच दिनों पूर्व दोनों के बीच मारपीट और कहासुनी हुई थी.

मायके की संपत्ति के लिए पति से था विवाद

परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद से ही महिला गायब हो गयी. रविवार की दोपहर अज्ञात महिला का शव पुरंदरपुर गांव में कई टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया. मामले की सूचना पाकर थरथरी और चंडी थाने की पुलिस सहित डीएसपी हिलसा कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार नीतीश कुमार अय्याश किस्म का व्यक्ति है और उसे जुए और गांजा पीने की भी लत है. उसने अपनी पत्नी की हत्या घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर की और शव को गांव के कई जगहों पर फेंका दिया.

जांच में जुटी पुलिस 

हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिल्हाल कई टुकड़े में महिला का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पति से विवाद हुआ था फिर पत्नी को काट कर कई टुकड़ों में किया गया है. शव के कई टुकड़ों को गांव के अन्य जगहों पर फेंका गया जिसे पुलिस ने बरामद किया है. पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम की मदद ली जा रही है.

Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-19 12:52:31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed