कब्र से निकाला विक्षिप्त शव: रेलवे ट्रैक पर 13 मार्च को मिली थी युवती की लाश, पुलिस ने परिजनों का पता कर सौंपा Newshindi247

कब्र से निकाला विक्षिप्त शव: रेलवे ट्रैक पर 13 मार्च को मिली थी युवती की लाश, पुलिस ने परिजनों का पता कर सौंपा Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • The Dead Body Of The Girl Was Found On The Railway Track On March 13, The Police Handed Over The Address To The Relatives

शहडोलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के पपोंध थाना क्षेत्र में एक युवती के शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंपा गया है। विजयसोता रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती की लाश 13 मार्च की दोपहर पुलिस को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अज्ञात युवती की पता तलाश में जुट गई। 14 तारीख को घटना के दूसरे दिन तक युवती का पता नहीं चला, तो पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव को दफना दिया था।

पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा

पुलिस शव की पहचान नहीं कर पा रही थी, तो देवलोंद पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। युवती की फोटो और कपड़े सोशल मीडिया में वायरल किए गए। उसके बाद जानकारी युवती के गांव तक पहुंची। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। युवती माधुरी उर्फ बबली कोल पिता रामचरण निवासी हीरापुर की रहने वाली थी। वह रिश्तेदारी में जाने का कहकर घर से बता कर निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया और ट्रेन से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई।

तहसीलदार ने कब्र से निकलवाया शव

पुलिस ने परिजनों को बुलाकर कब्र से शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि मृतका के पिता और परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तहसीलदार को आगे की कार्यवाही के लिए पत्र लिखकर कब्र से शव को निकलवाया और परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की।

आज हीरापुर में होगा फिर से अंतिम संस्कार

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को हीरापुर में युवती का फिर से अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके पहले पुलिस ने अंतिम संस्कार करके शव को दफना दिया था। परिजनों ने बताया कि युवती पिछले 2 सालों से मानसिक विक्षिप्त थी, जिसका इलाज झाड़-फूंक कर कराया जा रहा था। वह कहीं भी बिना बताए चली जाती थी।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 07:46:06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed