छह समूह की शराब दुकानें नीलाम: रिन्यूवल न होने से परेशान था विभाग, 13 समूह अब भी बचे Newshindi247

छह समूह की शराब दुकानें नीलाम: रिन्यूवल न होने से परेशान था विभाग, 13 समूह अब भी बचे Letest Hindi News

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल जिले की 64 देशी-विदेशी शराब दुकानों के 19 समूहों का रिन्यूवल आगामी वर्ष के लिए करवाने में ठेकेदारों द्वारा चिलचस्पी नहीं लेने के चलते आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के समूहों के ऑक्शन के लिए आज टेंडर प्रक्रिया की है। जिसमें 6 समूहों पर आरक्षित मूल्य से अधिक पर दरे प्राप्त हुई हैं। इनमें बैतूल गंज, बैतूल बाजार, बोरदेही, सारणी, सांवलमेंधा और चिचोली समूह शामिल हैं।

आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल जिले की 64 देशी-विदेशी शराब दुकानों के 19 समूहों के लिए शासन ने 210 करोड़ रूपये आरक्षित मूल्य तय किया था। जिसके तहत शराब दुकानों के समूह के रिन्यूवल के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। परन्तु ठेकेदारों द्वारा रिन्यूवल करवाने में दिलचस्पी नहीं ली गई। इसलिए शराब दुकानों के 19 समूहों के ऑक्शन के लिए ऑनलाइन टेंडर बुलवाये गये थे।जिसके आज 18 मार्च को टेंडर ओपन किये गए। इसमें 19 में से 6 समूह पर आरपी से अधिक मूल्य प्राप्त हुए हैं।

यह आई दर

चिचोली रितेश मालवीय ने आरक्षित दर 10 करोड़ 46 लाख 67,751 रुपए के विरुद्ध 10 करोड़ 56 लाख 5650 1 रुपए। बैतूल बाजार समूह में सुनीता शिवहरे ने 9,करोड़ 47 लाख ,10,164 के विरुद्ध 9 करोड़ 71 लाख रुपए की रकम प्रस्तावित की। सारणी समूहe सचिन मानवीय ने 8 करोड़ 70 लाख 10 हजार के विरुद्ध 8 करोड़ 83 लाख 33 हजार 333 का मूल्य ऑफर किया। इसी तरह बोरदेही समूह सुनीता शिवहरे द्वारा 4 करोड़ 96 लाख, 10 हजार के विरुद्ध 5 करोड़ 12 लाख रुपए ऑफर किया है। जबकि, संवलमेंधा ग्रुप में विनोद इंगले द्वारा 2 करोड़ 77 लाख 21 हजार 99 के विरुद्ध 2 करोड़ 92 लाख रु आफर किए। ये सभी समूह आरक्षित मूल्य से अधिक आफर किए जाने पर स्वीकृत हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 14:51:57

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed