यात्रियों का मोबाइल छीनने वाला फर्जी पुलिस गिरफ्तार: ससुराल वालों को भी झांसा देकर की शादी, बैच, फर्जी आईडी कार्ड, वर्दी बरामद Newshindi247

यात्रियों का मोबाइल छीनने वाला फर्जी पुलिस गिरफ्तार: ससुराल वालों को भी झांसा देकर की शादी, बैच, फर्जी आईडी कार्ड, वर्दी बरामद Letest Hindi News
पूर्णिया28 मिनट पहले
पूर्णिया जंक्शन से फर्जी सिपाही सचिन को GRP ने किया गिरफ्तार
पूर्णिया में रेलवे पुलिस का वर्दी पहनकर ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म पर पैसेंजर से पैसे ऐंठने वाले एक व्यक्ति को GRP ने मंगलवार को पूर्णिया जंक्शन से गिरफ्तार किया है। इस फर्जी रेलवे पुलिस के पास से पुलिस ने रेलवे पुलिस का बैच, फर्जी आईडी कार्ड, रेलवे पुलिस का वर्दी, बेल्ट और अन्य कई सामान भी बरामद किया है। रेलवे पुलिस ने फर्जी रेलवे पुलिस को पूछताछ के बाद कटिहार जेल भेज दिया है।
पूर्णिया जंक्शन से सचिन को GRP ने किया गिरफ्तार
एक साल से कर रहा था ठगी
पूर्णिया जंक्शन के GRP थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन वार्ड 4 के रहने वाले रविन्द्र मेहता का बेटा सचिन कुमार मेहता (26 वर्ष) है और वह काफी गरीब परिवार का है। आरोपी सचिन के पिता ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी कर परिवार चलाता है। सचिन मेहता बचपन से ही पढ़ाई में कमजोर था, लेकिन अमीर बनने का ख्वाब देखने लगा। चाैथी कक्षा तक पढ़ाई के बाद उसने स्कूल जाना छोड दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसे रेलवे में फर्जी पुलिस बनने की सलाह दी। फिर उसे रेलवे पुलिस बनने का जुनून चढ गया और वह रेलवे पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रेन में ठगी-छिनतई करने लगा। सचिन करीब एक साल से रेलवे का फर्जी पुलिस बनकर लोगों को चुना लगा रहा था।
दो साल पहले हुई थी शादी
आरोपी और उसके पिता रविन्द्र मेहता ने पुलिस को बताया कि सचिन की शादी दो साल पूर्व हुई है। कटिहार स्थित रेलवे पुलिस में नौकरी लग गई है कहकर उसने परिवार वालो को बताया था। ससुराल वाले भी उसके झांसे में आकर रेलवे पुलिस समझ लिया और अपने बेटी का हाथ सचिन को सौंप दिया।सचिन दो साल से कटिहार के मिरचाईबाडी में पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। पत्नी ने जिसके साथ सात फेरे लिए वह फर्जी रेलवे पुलिस है यह बात पत्नी को भी पता नहीं था। सचिन हर रोज पुलिस का वर्दी पहनकर ड्यूटी करने कटिहार रेलवे स्टेशन चला जाता था। बताया जा रहा है कि सचिन की पत्नी करीब 7 महीने की गर्भवती भी है।

थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने दी पूरे मामले की जानकारी
ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर करता था वसूली
थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि सचिन ट्रेन के अंदर पैसेंजर से कहता था कि उसके मोबाइल में बैलेंस नहीं है। वहीं घर में फोन करने के बहाने पैसेंजर से मोबाइल ले लेता था। पैसेंजर भी वर्दी देख रेलवे पुलिस समझकर उसे अपना मोबाइल दे देते थे। अगले स्टेशन के पास जब ट्रेन धीमी होती थी तो वह मोबाइल लेकर ट्रेन से कूद जाता था।
ऐसे खुली पोल
थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कटिहार रेलवे स्टेशन पर रील्स बनाने के बहाने एक पैसेंजर से मोबाइल ले लिया और पैसेंजर को चकमा देकर मोबाइल लेकर भाग गया। पैसेंजर ने कटिहार रेलवे थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस नटवर लाल सचिन की तलाश में जुट गई। मंगलवार को पूर्णिया जंक्शन पर दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से जैसे ही वह उतरा रेलवे पुलिस की नजर पड़ गई। थानाध्यक्ष ने जब उससे नाम पूछा तो उसने विश्वास दिलाने के लिए सबसे पहले जय हिंद सर बोला। परिचय पूछे जाने पर उसने अपने आप को कटिहार रेलवे पुलिस का जवान बताया। वहीं जब थानाध्यक्ष ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने गलती हो गई सर माफ कर दीजिए कहकर सारे राज उगल दिए।
फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद
वहीं पुलिस ने जब सचिन की तलाशी ली तो देखकर हैरान रह गए। उसके पास से रेलवे पुलिस कटिहार का एक आईडी कार्ड मिला। कार्ड में सिपाही नंबर 1166 लिखा हुआ था, कार्ड पर कटिहार रेलवे पुलिस SSP का फर्जी दस्तखत और मोहर भी लगा था। वह अकेले ही यह काम करता था। वह लूटे गए मोबाइल कटिहार स्थित एक मोबाइल दुकान में बेच देता था। पुलिस ने छिनतई के सभी मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 06:26:37