परवाणू में झुग्गियों के पास लगी आग: समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, डेढ़ घंटे करनी पड़ी मशक्कत Newshindi247

परवाणू में झुग्गियों के पास लगी आग: समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, डेढ़ घंटे करनी पड़ी मशक्कत Letest Hindi News

परवाणूएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

परवाणू के सेक्टर दो में रेलवे लाइन के नजदीक लगी आग।

हिमाचल के सोलन स्थित परवाणू में बुधवार को आयशर गेट के पास बनी झुग्गियों के नजदीक अचानक आग लग गई। रेलवे लाइन के पास लगी झाड़ियों से शुरू हुई आग तेजी से झुग्गियों की तरफ फैलना शुरू हो गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अन्यथा यदि आग झुग्गियों तक पहुंच जाती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

बता दें कि परवाणू के सेक्टर 2 स्थित आयशर गेट से लेकर पहाड़ी के नीचे रेलवे लाइन के बीच में प्रवासियों की झुग्गियां बनी हुई हैं। जिसमें बड़ी मात्रा में प्रवासी श्रमिक व उनके परिवार रहते हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन के पास से लगी आग देखते ही देखते भड़क गई व ऊपर झुग्गियों तक आ पहुंची। झुग्गियों मे रह रहे निवासियों ने बाल्टियों से आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की।

आग पर पानी डालता फायर ब्रिगेड कर्मी।

आग पर पानी डालता फायर ब्रिगेड कर्मी।

डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
इसी बीच फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची व आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। फायर विभाग की दो गाड़ियों की सहायता से करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
परवाणू के फायर ऑफिसर टेक चंद ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया है। वन संपदा के अलावा घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 12:39:56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *