पुलिस की फुल प्रूफ प्लानिंग: किसी को कानो-कान खबर तक नहीं थी कि आज अमृतपाल को गिरफ्तार करना है, जब काफिला निकला तब भनक लगी Newshindi247

पुलिस की फुल प्रूफ प्लानिंग: किसी को कानो-कान खबर तक नहीं थी कि आज अमृतपाल को गिरफ्तार करना है, जब काफिला निकला तब भनक लगी Letest Hindi News

जालंधर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने अमृतपाल पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ काम किया। जब तक पुलिस की गाड़ियां अमृतपाल के काफिले के पीछे नहीं लग गईं तब तक किसी को आभास तक नहीं था कि खाकी आज वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए निकली है।

अमृतपाल को भी पुलिस की कार्रवाई का उस वक्त ही पता चला डब उसके 6 साथी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। इसके बाद अमृतपाल ने मर्सीडीज में अपनी शाही सवारी छोड़ कर किसी अन्य वाहन में पनाह ली और मौके से फरार हो गया। यहां पर आकर पुलिस की प्लानिंग थोड़ी गड़बड़ा गई थी। लेकिन पुलिस ने फिर भी उसे ढूंढ निकाला।

अमृतपाल का काफिला निकलते ही जालंधर से निकली पुलिस

सुबह अमृतपाल के काफिले की सूचना मिलते ही जालंधर से पुलिस की गाड़ियों का काफिला नकोदर शाहकोट की तरफ रवाना हुआ। पुलिस की करीब 60 गाड़ियां अमृतपाल के काफिले के पीछे लग गईं। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल ने अपने समर्थकों को मलसियां गुरुघर में बुला रखा था। वहां से काफिला आगे रामपुरा फूल के लिए रवाना होना था।

लेकिन पुलिस की कोशिश थी कि अमृतपाल को रास्ते में ही पकड़ लिया जाए। ताकि किसी भी तरह के कानून व्यवस्था की सिचुएशन से बचा जा सके। किसी भी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए पहले ही पुलिस बल तैनात कर रखा था। पुलिस ने जब काफिले में चल रहे अजनाला कांड के 6 आरोपियों को पकड़ लिया तो यह सूचना अमृतपाल के पास भी पहुंच गई।

अमृतपाल को पकड़ने के लिए चलाना पड़ा सर्च ऑपरेशन

साथियों की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल मौके से फरार हो गया। वह अपनी गाड़ी को छोड़ कर किसी अन्य वाहन में सवार होकर फरार होने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने सारे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी। अमृतपाल के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घरों की तलाशी ली गई। अम़तपाल का हुलिया बताकर खोजा गया।

गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय एजेंसियां भी हुई सक्रिय

पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अमृतपाल को गिरफ्तारी के बाद थाना मैहतपुर में रखा गया है। थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियां एनआईए, रॉ इत्यादि भी अमृतपाल सिंह से पूछताछ कर सकती है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि देश विरोधी स्पीच को लेकर ओर भड़काऊ भाषणों को लेकर अमृतपाल के खिलाफ यूपीसीए लगाने की भी तैयारियां चल रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 11:58:19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *