बिहार विधान परिषद में उठा अश्लील गानों का मामला: राजद MLC ने कहा – BJP ने अश्लील गीत गानेवाले 3 को सांसद बनाया Newshindi247

बिहार विधान परिषद में उठा अश्लील गानों का मामला: राजद MLC ने कहा – BJP ने अश्लील गीत गानेवाले 3 को सांसद बनाया Letest Hindi News
पटना38 मिनट पहले
रोजगार, शिक्षक बहाली समेत कई मांगों पर प्रदर्शन-नारेबाजी करते भाजपा के विधान परिषद सदस्य।
बिहार विधान परिषद में अश्लील भोजपुरी गानों का मामला उठा है। राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने विधान परिषद में रुई लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के अश्लील गाने गाए जा रहे हैं कि मुझे यहां छह महिलाओं के कान में रुई डालनी पड़ेगी।
कहा कि 6 करोड़ लोग भोजपुरी बोलने वाले हैं और पूरी दुनिया भर में 25 करोड लोग भोजपुरी बोलते हैं। जब शराबंदी पर कानून बन सकता है तो अश्लील गानों पर क्यों नहीं? रेगुलेरिटी अथॉरिटी बनाई जाए।
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि समाज में भोजपुरी गाने से अश्लीलता इसलिए फैल रही है कि भाजपा ने तीन ऐसे गायकों को सांसद बनवा दिया जो अश्लील गाने गाते रहे। उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी का नाम लेकर उनके द्वारा गाए गानों का जिक्र किया। इस पर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं है, उसका नाम लेकर मत बोलिए।
कार्यवाही में शामिल होने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी।
परिवार पर कार्रवाई के बीच राबड़ी पहुंचीं परिषद
इससे पहले बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी पहुंची। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव आदि पर सीबीआई ईडी की दबिश के बारे में उन्होंने कहा कि कोई न्यूज़ नहीं है, सब पुराना मामला है।
बिहार विधान परिषद में अपराध के सवाल पर भाजपा ने भी सरकार को घेरा। इस पर वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अमेरिका में भी राष्ट्रपति की हत्या हो चुकी है। ब्रिटेन में भी जेल है। भगवान की भी हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहां अपराध नहीं हो रहा है? भाई-भाई में भी झगड़ा हो रहा है। सरकार का काम यह है कि घटना के बाद तुरंत एक्शन में आए।
बेगूसराय में विरेंद्र शर्मा मुखिया की हत्या का मामला उठा। इस पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तक कोर्ट से कुर्की का आदेश नहीं आया है। इस पर नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस गलत दिशा में जांच कर रही है, इसका यही मतलब है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के बाद ही मुखिया ने कहा था कि उनकी हत्या की जा सकती है। इसके बावजूद पुलिस ने उसे सुरक्षा नहीं दी थी।
बहाली घोटाला का आरोप लगाकर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के पार्षदों ने सरकार से कई सवाल पूछे। कहा कि शारीरिक शिक्षकों का मानदेय कब बढ़ेगा? अतिथि शिक्षकों का स्थाई कब करेंगे? 10लाख बेरोजगारों को नौकरी कब दोगे? टीईटी एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को नौकरी कब दोगे?
विधान परिषद में नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि हम जब पहली सरकार में आएंगे तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख रोजगार नहीं बल्कि पक्की नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि 25 से अधिक कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, लेकिन बिहार में युवाओं को ना रोजगार मिला ना पक्की नौकरी। सिर्फ इन लोगों ने अपना रोजगार लिया। स्कूलों में शिक्षकों को प्रमोशन देकर प्रधानाध्यापक बनाना था, लेकिन उसको भी इन लोगों ने बहाली में शामिल कर लिया। बिहार सरकार बहाली घोटाला करने में लगी हुई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 07:06:35