पुलिस अधीक्षक नें पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की: एनएच पर प्रतिदिन जगह बदल कर वाहनों की चेकिंग का दिया गया निर्देश Newshindi247

पुलिस अधीक्षक नें पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की: एनएच पर प्रतिदिन जगह बदल कर वाहनों की चेकिंग का दिया गया निर्देश Letest Hindi News
गढ़वा15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने पुलिस केंद्र स्थित सभाकक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप आगामी सरहुल व रामनवमी पर्व को ध्यान में रखकर तैयारी करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया है। विशेष रूप से जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, ससमय जुलूस का लाइसेंस निर्गत करने, शांति समिति की बैठक करने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
वहीं सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए वाहन चेकिंग करने, इस दौरान विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने, एनएच सड़क में प्रतिदिन जगह-जगह बदल बदल कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसपी ने पिछले महीने घटित सभी महत्वपूर्ण आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश है। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल क्षेत्र के अंचलाधिकारी/ ज़िला खनन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने, अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को राजसात के लिए प्रस्ताव अविलंब सौंपने का निर्देश दिया है।
वहीं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान में तेजी लाने व विशेष रूप से पांच वर्ष से अधिक लंबित कांडों का शत प्रतिशत निष्पादन माह के अंत तक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साइबर ठगी, महिला अत्याचार, अनुसूचित जाति/ जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामले में पीड़ित के पक्ष में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-14 22:30:00