मौसम ने बदला मिजाज: चार मिमी बारिश, 5 डिग्री गिरा तापमान, घर पर बिजली गिरने से एक की मौत Newshindi247

मौसम ने बदला मिजाज: चार मिमी बारिश, 5 डिग्री गिरा तापमान, घर पर बिजली गिरने से एक की मौत Letest Hindi News

रामगढ़ दुलमी13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क पर जमे पानी से होकर आते-जाते लोग।

जिले के मगनपुर, भुरकुंडा, सिरका, दुलमी और रजरप्पा में शाम को 3 से चार मिमी बारिश हुई। दिन के तापमान में भी पांच डिग्री तक की गिरावट देखी गई। मांडू कृषि विज्ञानके वैज्ञानिक डॉ. राघव ने बताया कि दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है।

बारिश के कारण कुछ इलाकों में सब्जियों की ब्सल को काफी नुकसान हुआ जबकि रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोडातु ग्राम में दोपहर लगभग 12:30 बजे वज्रपात की चपेट में आने से गांव के भागीरथ महतो के पुत्र संतोष कुमार महतो (27 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि इसकी चपेट में आए गोड़ातु निवासी बबीता देवी पति जयप्रकाश महतो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें सदर से रेफर कर दिया गया है।

बबीता देवी का इलाज हॉप हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है। जानकारी अनुसार संतोष कुमार महतो, पार्वती देवी, बबीता देवी, प्रीति देवी तथा एक अन्य बच्ची महुआ चुनने के लिए गांव के ही श्मशान घाट के समीप गई हुई थी। इसी दौरान दोपहर 12:30 बजे अचानक गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई।

बारिश से बचने के लिए सभी 5 लोग दौड़कर समीप के दो दिन पूर्व ही ढलाई किए गए पक्के मकान में पहुंचे गए। इसी दौरान तेज दर्जन के साथ वज्रपात उसी घर पर हो गई, जिससे सभी लोग वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए। शोर-शराबा होने पर कई लोग मौके पर पहुंचे इस दौरान गंभीर रूप से घायल संतोष को बचाने का प्रयास किया, पर बचाया नहीं जा सका।

शनिवार को हुई हल्की बारिश से भदानीनगर सहित आसपास के सड़कों पर जल जमाव हो गया। जल जमाव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह तो गड्ढों में पानी भरने से तालाब में तब्दील हो गया। बिना मानसून का यह हाल है तो मानसून में लगातार बारिश हुई तो स्थिति इससे भी बदतर होगी।

क्षेत्र के मतकमा चौक से लादी मोड़ तक, चिकोर से निम्मी गांव तक, चिकोर गांधी चौक से पाली-सांकी तक, भुरकुंडा स्टेशन के पास से कोल कंपनी भदानीनगर वाली सड़क, भुरकुंडा बाजार और ऑटो स्टैंड के पास सड़क पर बारिश का पानी जम गया। नालियां साफ नहीं होने से उसका पानी सड़कों पर बहने लगी, जिस कारण सड़कों से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कहीं-कहीं फिसलन वाली सड़क पर कई लोग फिसल कर गिर पड़े। बारिश होने के बाद क्षेत्र में ठंड बढ़ गई। लोग गर्म कपड़े पहनने को विवश हो गए।

अरगड्‌डा-सिरका में बादल जम कर बरसे, मौसम हुआ ठंडा

कोयलांचल अड्डा डॉ- सिरका जीएम ऑफिस समेत आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार दोपहर 4 बजे से काले बादलों के आसान में घनघोर छाने के बाद बारिश हुई। रुक रुककर तकरीबन 1 घंटे बारिश की बूंदें पड़ी। सड़कों पर वाहन कम चले। मौसम परिव र्तन से ठंड में बढ़ोतरी हुई। लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए। दिन में ही अंध कार जैसा वात वरण बना रहा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed