न्यूरो साइंस सेंटर का काम अभी तक पूरा नहीं: पीजीआई: एडवांस न्यूरो सेंटर का काम सितंबर तक होगा पूरा Newshindi247

न्यूरो साइंस सेंटर का काम अभी तक पूरा नहीं: पीजीआई: एडवांस न्यूरो सेंटर का काम सितंबर तक होगा पूरा Letest Hindi News
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पीजीआई में 500 कराेड़ की लागत से बन रहे एडवांस न्यूराे साइंस सेंटर का काम इस महीने पूरा हाेना था, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं हाेने के चलते यह सेंटर सितंबर के अंत में शुरू हाेने की संभावना जताई जा रही है। इस सेंटर का कंस्ट्रक्शन एक प्राइवेट कंपनी की ओर से किया जा रहा है।
हाॅस्पिटल में ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर व वार्ड आदि बनाए जा चुके हैं। लेकिन, हाॅस्पिटल काे रनिंग कंडीशन में लाने के लिए बहुत से काम बाकी हैं। हालांकि इस हाॅस्पिटल काे फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। हाॅस्पिटल में आगजनी की घटना हाेने पर यहां पर मरीजाें की निकासी के लिए अलग से काॅरिडाेर बनाया गया है। इसके अलावा 6 मंजिला इस इमारत के नीचे 3 मंजिल पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। यह सब तैयार है। 300 बेडेड इस हाॅस्पिटल 80 फीसदी काम पूरा हाे गया है। लेकिन, इसमें लगने वाली मशीनरी, अाॅपरेशन थियेटर व अन्य आधुनिक सुविधाओं काे जुटाने में अभी वक्त लगेगा।
काेविड और खुदाई के बीच में पाइप लाइन आने से वक्त लगा: डिप्टी डायरेक्टर…
पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन कुमार गाैरव धवन ने बताया कि काेविड के चलते भी इस प्राेजेक्ट का काम कुछ समय के लिए रुका। इसके अलावा इस प्राजेक्ट के शुरू हाेने के समय खुदाई के दाैरान एमसी की एक पाइप लाइन बीच में आ गई थी। इसे हटाने में भी काफी वक्त लगा। उन्हाेंने बताया कि अब इस प्राेजेक्ट पर लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है। हालांकि टारगेट से यह प्राेजेक्ट देरी से चल रहा है। अब यह सेंटर सितंबर ते अंत तक पूरा हाे जाएगा।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00