नारनौल की 2 दुकानों में चोरी: एक से 20 हजार कैश ले उड़े, दूसरी से बर्फी खाकर हुए फरार, CCTV कैमरे में कैद Newshindi247

नारनौल की 2 दुकानों में चोरी: एक से 20 हजार कैश ले उड़े, दूसरी से बर्फी खाकर हुए फरार, CCTV कैमरे में कैद Letest Hindi News

नारनौल14 घंटे पहले

हरियाणा के नारनौल में बुधवार अल सुबह बिना नंबरों की बाइक पर आए दो चोरों ने मोहल्ला मिश्रवाड़ा में दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। जिसमें चोरों ने एक दुकान से करीब 15 से 20 हजार रुपए चुरा लिए। जबकि दूसरी दुकान से केवल बर्फी खा कर चले गए।

इस बारे में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो जमकर वायरल हो रही।

शहर के मोहल्ला मिश्रवाडा में गोविंद किराना स्टोर के नाम से एक दुकान पुराने एमएलएस डीएवी स्कूल के नीचे बनी हुई है। उक्त दुकान पर बिना नंबरों की बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपए चुरा लिए।

आसपास के लोगों ने दी जानकारी
दुकानदार को चोरी की जानकारी सुबह आसपास के लोगों से लगी। इसके बाद दुकानदार राहुल ने दुकान को चेक किया तो पाया कि चोर केवल उनकी दुकान से गल्ले में रखे करीब 15 से 20 हजार रुपए ही चुरा कर ले गए हैं। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

एक दुकान से केवल बर्फी ही खाकर निकल गए चोर
चोरों ने इसी मोहल्ले में स्थित महावीर हवाई हलवाई की दुकान को भी अपना निशाना बनाया, लेकिन यहां पर गल्ले में पैसे नहीं रखे हुए थे। जिस पर वह दुकान में रखी बर्फी खाकर ही वहां से निकाल लिए।

सीसीटीवी में कैद हुए दोनों चोर
दोनों चोर आसपास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि चोर सुबह करीब 3:30 बजे बिना नंबरों की बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने पहले गोविंद किरयाणा स्टोर से थोड़ा आगे बाइक खड़ी की। इसके बाद उन्होंने हथौड़े से दुकान के किवाड़ तोड़े। इसके बाद चोरी कर आगे निकल गए।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 06:46:22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed