आलमगढ़ बाइपास पर कल नहीं लगेगा धरना: NHAI अधिकारियों ने मानी किसान यूनियन की मांगें, 6 महीने में पुल का कार्य होगा शुरू Newshindi247

आलमगढ़ बाइपास पर कल नहीं लगेगा धरना: NHAI अधिकारियों ने मानी किसान यूनियन की मांगें, 6 महीने में पुल का कार्य होगा शुरू Letest Hindi News
अबोहरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय किसान यूनियन खोसा के सदस्य।
भारतीय किसान यूनियन खोसा की ओर से आलमगढ़ बाइपास पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए इस मार्ग पर पुल बनाने की मांग को लेकर 16 मार्च को लगाया जाने वाला धरना स्थगित कर दिया है। बुधवार को NHAI के अधिकारियों द्वारा मांगें मान लिए जाने पर यूनियन ने ये फैसला लिया है।
भाकियू खोसा के प्रांतीय सदस्य गुणवंत सिंह, जिला प्रधान बबल बुटर व अन्य नेता बुधवार को आलमगढ़ बाइपास पर एकत्र हुए और मौके पर मौजूद अधिकारियों से इस मार्ग पर होने वाली घटनाओं संबंधी अगवत करवाया, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि छह माह के भीतर इस मार्ग पर पुल बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
मौके पर ही स्पीड ब्रेकरों को डबल करवाया
इसके अलावा उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों की ने इस मार्ग के चारों और बने स्पीड ब्रेकर को डब्ल करने की मांग की। ताकि वाहन धीरे होने पर घटनाएं कम हों, जिस पर विभाग के प्रोजेक्टर इंचार्ज कप्तान सिंह व अन्य अधिकारियों ने तुरंत मौके पर ही स्पीड ब्रेकरों को डबल करवा दिया।
सिग्नल लगाने की भी मांग रखी
यूनियन सदस्यो ने अधिकारियों से इस मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की भी मांग रखी, जिसे मानते हुए अधिकारियों ने कहा कि तीन चार दिनों के भीतर सिग्नल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इस मौके पर यूनियन के कुलवंत सिंह, अजय वधवा, बख्शीश सिंह, बल्लूआना प्रधान भूपिन्द्र सिंह, वरिन्द्र औलख, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 14:12:27