उसलापुर रोड पर जाम से मिलेगी राहत: महावीर नगर से उसलापुर तक सीमांकन खुद से ही अतिक्रमण हटाने दी मोहलत Newshindi247

उसलापुर रोड पर जाम से मिलेगी राहत: महावीर नगर से उसलापुर तक सीमांकन खुद से ही अतिक्रमण हटाने दी मोहलत Letest Hindi News
बिलासपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
अतिक्रमण हटने से सुगम होगा आवागमन
महावीर नगर से उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज तक बाई पास रोड के निर्माण के लिए निगम को बंदोबस्त में मिली खसरा नंबर 1552 व अन्य जमीनों का सीमांकन पूरा हो चुका है। आखिरी बार मंगलवार को मौके पर नापजोख की गई। मंगला नाका चौक से उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज तक निरंतर जाम की समस्या दूर करने ‘दैनिक भास्कर’ने इस बाई पास रोड के निर्माण के लिए लगातार खबरें प्रकाशित की थी। नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए।
हाईकोर्ट ने निगम के व्यवस्थाधीन खसरा नंबर 1552 की जमीन पर बेजा कब्जा हटाने से पूर्व सीमांकन कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए राजस्व विभाग ने प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। निगम कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि निगम की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में 13 लोगों को पूर्व में नोटिस दिया गया था। इन्हें अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने कहा गया है, अन्यथा निगम उसे हटाने की कार्रवाई करेगा।
जनहित में सामाजिक संस्था की बाउंड्री पीछे हटाने निगम की टीम करेगी सहायता
75 फीट चौड़ी होगी सड़क
भवन अधिकारी सुरेश शर्मा के मुताबिक खसरा नंबर 1552 की भूमि पर 900 मीटर लंबी, 75 फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके मार्ग में पाटीदार भवन की बाउंड्री आ रही है। रोड के लिए जनहित में सामाजिक संस्था की बाउंड्री पीछे हटाने के लिए नगर निगम की ओर से सहायता की जाएगी।
38 ट्रेनों का स्टॉपेज है
उसलापुर रेलवे स्टेशन बिलासपुर का उप नगरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। इस स्टेशन में वर्तमान में प्रतिदिन 19 जोड़ी ट्रेनें यानी 38 ट्रेनें चल रही हैं। इससे सैकड़ों की तादाद में यात्रियों का आना-जाना हो रहा है। अगले महीने से चार जोड़ी ट्रेनें यानी 8 ट्रेनों का स्टॉपेज और बढ़ जाएगा। धीरे-धीरे उसलापुर में ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
25 ने किया है कब्जा
महावीर नगर उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज तक बाई पास रोड की जद में 25 लोगों का बेजा कब्जा आ रहा है। इसमें इंडियन आयल का पेट्रोल पंप भी शामिल है। सभी को नोटिस दिया जा चुका है। बेजाकब्जाधारियों ने बाउंड्री, उद्यान तथा कमरे आदि का निर्माण किया है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-17 23:51:53