इस राज्य ने बढ़ाया सरपंच का मानदेय, 2 हजार के बदले मिलेंगे 5000 रुपये Newshindi247

इस राज्य ने बढ़ाया सरपंच का मानदेय, 2 हजार के बदले मिलेंगे 5000 रुपये Letest Hindi News
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरपंचों को बढ़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सरपंच का मानदेय 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किया जाएगा.
अप्रैल से बढ़ेगा सरपंचों का मानदेय
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सरपंच का मानदेय 2 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 5 जार रुपये किया जाएगा. वहीं पंच के मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर 1600 रुपये किया जाएगा. ग्राम सचिव की ACR में सरपंच की राय शामिल की जाएगी. उन्होंने बताया, हरियाणा के सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल से दिया जाएगा.
हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ग्राम विकास के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए हमने ई-टेंडरिंग की जो व्यवस्था शुरू की है, उससे ग्रामीण लोग और किसान बेहद खुश हैं. यह हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
अप्रैल से हरियाणा के सरपंचों का मानदेय ₹3000 से बढ़ाकर ₹5000 तथा पंचों का मानदेय ₹1000 से बढ़ाकर ₹1600 होगा। pic.twitter.com/Ecq32AKBSd
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 15, 2023
पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता आयी गयी
अभी तक 6,217 पंचायतों में से 5,048 पंचायतों ने कामों के प्रस्ताव डालें हैं. 1,169 पंचायतों ने किसी भी काम का प्रस्ताव नहीं डाला है, कुल 9,418 कामों के लिए प्रस्ताव आए हैं. मैंने पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता लाकर केवल जनता के प्रति जनता के प्रतिनिधियों की जवाबदेही सुनिश्चित की है. अधिकांश सरपंच भी इस पारदर्शी व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं.
Post Credit :- www.prabhatkhabar.com
Date :- 2023-03-15 15:44:37