बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए जुटे शिक्षक: जिले भर से हजारों की संख्या में हुए शामिल; समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की Newshindi247

बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए जुटे शिक्षक: जिले भर से हजारों की संख्या में हुए शामिल; समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग की Letest Hindi News
पटना2 घंटे पहले
आज और कल विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
बिहार के आक्रोशित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार को गर्दनीबाग में धरना दे रहें। सभी वहां से थोड़ी देर में बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे। इस दौरान गर्दनीबाग में सैकड़ों की भीड़ में युवा पहुंचने लगे है।
वहीं, प्रदर्शन को लेकर गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने कहा कि बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद में राज्य के सभी माननीय मंत्री और नेता मौजूद हैं। वह आज हमें एक साथ मिलेंगे। ऐसे में हम उनके सामने अपनी मांगों को रख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बिहार के उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए वादों को पूरा करना चाहिए। राज्य के शिक्षकों को समाज सेवा शर्त, और राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए।
अपनी समस्याओं को लेकर जब कोई समाधान नहीं निकला तो आक्रोशित शिक्षकों ने आज प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
बता दें कि लंबे समय से अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक बुधवार 15 मार्च को और 16 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। अपनी समस्याओं को लेकर सभी पदाधिकारियों के दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला तो अब नाराज शिक्षक टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले 15 मार्च और 16 मार्च को बिहार विधान सभा का घेराव करने वाले हैं।
फिलहाल बिहार विधान सभा में बजट सत्र चल रहा। टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रवक्ता अश्वनी पांडेय ने पहले ही बताया था कि 15-16 मार्च को बिहार के हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचेंगे। संघ ने मांग किया है कि सेवा शर्त के नाम पर खिचड़ी पकाना विभाग बंद कर दे और पहले से जो नियमित शिक्षकों के भांति तय सेवा शर्त, समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा घोषित करे शिक्षा विभाग।

अश्वनी पांडेय ने कह
इसके साथ ही एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के लिए संघ के दोनों सदस्यों ने बताया कि ऐसी चीजें किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, इंडेक्स 3 की बाध्यता को समाप्त कर सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ दें। तथा सभी नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की व्यवस्था करें। कक्षा एक से पांच में बहाल शिक्षकों के संवर्धन, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का प्रधानाध्यापक में पदोन्नति, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय में वेतन संरक्षण का लाभ देने की भी मांग की गई है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 01:27:32