फतेहाबाद में पंजाब बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा: पुलिस ने की वाहनों की कड़ी जांच; इंटर स्टेट नाकों को किया सील Newshindi247

फतेहाबाद में पंजाब बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा: पुलिस ने की वाहनों की कड़ी जांच; इंटर स्टेट नाकों को किया सील Letest Hindi News
फतेहाबाद41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वाहन की जांच करते हुए पुलिस टीम।
पंजाब में वारिस पंजाब दे से जुड़े व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद फतेहाबाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट के बाद से पुलिस प्रशासन व गुप्तचर विभाग की टीमें लगातार पंजाब के साथ लगते बॉर्डर एरिया में गश्त कर रही हैं और इंटर स्टेट नाकों पर नाकाबंदी कर दी गई है। इस दौरान पंजाब की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग टीमें कर रही हैं और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

हर वाहन को जांच के बाद जाने दिया गया।
फतेहाबाद जिले में हांसपुर लेकर रतिया, जाखल और टोहाना तक पंजाब का बॉर्डर लगता है। इन सभी क्षेत्रों से पंजाब को जाने के मुख्य रास्ते हैं, जिन पर पुलिस नाकाबंदी जारी है। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि पुलिस लगातार नाकों पर पैट्रोलिंग कर रही है और आने जाने वाले वाहनों में चेकिंग की जा रही है। पंजाब के साथ लगते बॉर्डर एरिया में पर पूरी नजर बनी हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि देर रात नशा तस्करों, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को लेकर पूरी रात नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया।

वाहनों की जांच करते हुए फतेहाबाद पुलिस।
अभियान के दौरान पुलिस ने 45 नाके लगाकर जहां 3098 आने जाने वाले वाहनों को चैक किया। 11 पैट्रोलिंग पार्टी, 23 मोटरसाईकिल राईडर, 25 पुलिस गाडिय़ां सहित जिला 500 के करीब पुलिस कर्मचारी गश्त पर रहे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान वाहनों के साथ साथ रेलवे व बस स्टेशन, होटल, ढाबे व धर्मशाला आदि को चैक किया गया। इस दौरान 157 सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया, वहीं 42 लोगों के अजनबी पर्चे भी काटे गए।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 16:17:19