Tinder New Features: डेटिंग ऐप Tinder ने जोड़े खास नए फीचर्स, रिलेशनशिप ढूंढना होगा ज्यादा आसान! Newshindi247

Tinder New Features: डेटिंग ऐप Tinder ने जोड़े खास नए फीचर्स, रिलेशनशिप ढूंढना होगा ज्यादा आसान! Letest Hindi News
ऑनलाइन डेटिंग पिछले कई सालों से चलन में है और ऑनलाइन पार्टनर मैच ढूंढने वालों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। इसी के चलते पॉपुलर डेटिंग ऐप टिंडर ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ा है। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, Tinder के यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल पर दिखा सकते हैं कि वह किस तरह के रिलेशनशिप की खोज में हैं। यह फीचर टिंडर के पेरेंट Match Group के ही एक अन्य ऐप Hinge से लिया गया है।
नए अपडेट में ये भी कहा गया है कि मेंबर अब प्रोफाइल्स पर अपना प्रोनाउन भी दिखा सकते हैं। साथ ही, ये भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि वह किस तरह का रिलेशनशिप ढूंढ रहे हैं। मसलन मोनोगैमी (एक बार विवाह), एथिकल नॉन मोनोगैमी, ओपन रिलेशनशिप, पॉलीमॉरी (बहुविवाह) या फिर ‘ओपन टू एक्स्प्लोर’ आदि। वहीं, टिंडर ने इस बदलाव के बारे में कहा है कि Gen Z के यूजर्स में से 41% नॉन मोनोगैमस यानि कि बहुविवाह रिलेशनशिप या फिर ओपन रिलेशनशिप ढूंढ रहे हैं।
आगे बात करें तो टिंडर पर अब यूजर्स को अपना प्रोनाउन चुनने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। ऐप ने 15 ऑप्शंस उपलब्ध करवाने की बात कही है जो कि उनकी सेक्सुअल ओरिएंटेशन और लिंग पर आधारित होंगे। ये फीचर्स जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले साल टिंडर ने ‘रिलेशन गोल्स’ नामक एक फीचर ऐप में जोड़ा था जिससे यूजर अपने रिलेशनशिप के मकसद के बारे में संकेत दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Post Credit :- hindi.gadgets360.com
Date :- 2023-03-18 09:32:27