टूरिस्ट हत्याकांड का मामला: टूरिस्ट गंगा माया का दूसरा हत्या आरोपी स्नैचर साथी संग काबू Newshindi247

टूरिस्ट हत्याकांड का मामला: टूरिस्ट गंगा माया का दूसरा हत्या आरोपी स्नैचर साथी संग काबू Letest Hindi News
अमृतसर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाना घरिंडा की पुलिस ने टूरिस्ट गंगा माया के दूसरे हत्या आराेपी स्नैचर काे अटारी क्षेत्र से काबू कर लिया है। वहीं, चाैकाने वाली बात यह सामने आई है कि वारदात के समय लुटेरे दाे नहीं तीन थे। तीसरा लुटेरा अलग जगह लूट का सामान बरामद करने के लिए खड़ा था। बाकी दाेनाें हत्यारे साहिल सिंह उर्फ विशाल निवासी पुरानी मंडी अटारी और शमशेर सिंह निवासी नारायणगढ़ छेहर्टा ने गंगा माया से लूट काे अंजाम दिया। दाेनाें ने लूट के समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया था वह साहिल का ही था और पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है।
वारदात में इस्तेमाल बाइक, गंगा माया के हेडफोन और दस्तावेज बरामद
थाना घरिंडा के प्रभारी हरपाल िसंह ने बताया कि आराेपी साहिल के पीछे पुलिस टीमें लगी हुई थी और पिछले कल पुलिस ने अटारी अड्डे से साहिल काे 150 ग्राम हेराेइन सहित पकड़ा। आराेपी साहिल के खिलाफ अब तक कुल 3 मामले अलग-अलग थानाें में दर्ज है। पुलिस ने जसदीप काे भी काबू करके दाेनाें काे काेर्ट में पेश करके चार दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी शमशेर के पकड़े जाने पर साहिल और जसदीप अमृतसर से फरार हो गए थे। कुछ दिन पहले ही दाेनाें घर लाैटे ताे पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।
विशाल ने लूट का कुछ सामान जसदीप काे दे दिया था
पुलिस पूछताछ में आराेपी साहिल ने तीसरे साथी जसदीप सिंह निवासी चकमुकंद का नाम बताया। साहिल ने बताया कि तीनाें मिलकर लूट की वारदातें करते हैं और जिस दिन गंगा माया से लूट की तभी जसदीप अलग जगह पर खड़ा हाेकर हमारा इंतजार कर रहा था। वारदात के बाद गंगा माया के पर्स से डाक्यूमेंट और हेडफाेन निकाल जसदीप सिंह काे दे दिए थे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 22:57:03