प्रशिक्षण सैशन करवाया गया: शिविर में अच्छी फसल के लिए पुरानी बनछट्टियों के प्रबंध की दी जानकारी Newshindi247

प्रशिक्षण सैशन करवाया गया: शिविर में अच्छी फसल के लिए पुरानी बनछट्टियों के प्रबंध की दी जानकारी Letest Hindi News

फाजिल्का12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की फार्म सलाहकार सेवा की टीम द्वारा डॉ. जगदीश अरोड़ा के नेतृत्व में गांव बकैण वाला में किसानों और मगनरेगा मजदूरों के लिए एक प्रशिक्षण सैशन करवाया गया। कैंप में गांव वासियों को नरमे की आगे वाली फसल को सफेद मक्खी और गुलाबी सूंडी के हमले से बचाने के लिए अग्रणी प्रबंधों बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ. जगदीश अरोड़ा ने बताया कि नरमे की पिछले साल वाली बनछटियों में गुलाबी सूंडी का लारवा मौजूद है। इस लिए इनको झाड़ कर इतना के टींडे और पत्ते तुंरत जला दिए जाएं जिससे लारवा नष्ट हो सके और बाकी की बनछटियों को घरों के अंदर ले जाना चाहिए और खेतों में न रखा जाए।

उन्होंने बताया कि यदि ऐसा न किया तो यह लारवा जल्दी ही बड़ा होकर नरमे की फसल पर अंडे देगा और इससे नरमे की आगे वाली फसल पर गुलाबी सूंडी का हमला हो सकता है। लेकिन यदि अब बनछटियों का प्रबंध कर लिया जाए तो यह हमला रुक सकता है। उन्होंने गांव में बनछट्टियों को झाड़ने में लगे मगनरेगा कर्मियों और किसानों को सूंडी का लारवा बनछट्टियों में ढूंढ कर भी दिखाया।

इसी तरह फील्ड कोआर्डिनेटर विनोद कुमार ने किसानों को खेतों के आसपास चौड़े पत्ते वाले नदीन खत्म करने की अपील की और कहा कि इन नदीनों पर पल रहा सफेद मच्छर नरमे की आगे वाली फसल पर अग्रिम हमला कर सकता है। इस लिए अभी इन नदीनों को खत्म कर दिया जाए तो आगे वाली फसल पर सफेद मच्छर के हमले को घटाया जा सकता है। कृषि विभाग के एडीओ अजय पाल ने किसानों को नरमे में खादों आदि की जानकारी दी। इस मौके गांव के सरपंच, मैंबर, किसान नेता, गांव निवासी किसान और मगनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 22:30:00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed