देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि: ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन Newshindi247

देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि: ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन Letest Hindi News
उन्नाव7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव जिले में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवाई में लाल हुतात्मा शशि कांत तिवारी की पुण्य स्मृति पर याद किया गया।
कार्यक्रम में शशि कांत तिवारी सहित देश की सुरक्षा हेतु शहीद हुए अन्य सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद शशि कांत तिवारी की पत्नी अनिता तिवारी व मां सुधा तिवारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र व विमल द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साथ ही विमल द्विवेदी द्वारा लगभग 25 पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व ओजस्वी कवियों द्वारा काव्य पाठ प्रमुख रहा।

शशि कांत तिवारी CRPF में अपनी सेवाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में 18 मार्च 2019 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। गत वर्षों में भी हिन्दू जागरण मंच विमल द्विवेदी की अगुवाई में ये कार्यक्रम करता रहा है। शहीद शशि कांत तिवारी के परिवार ने इसके लिए मंच का धन्यवाद किया। साथ ही शहीद होने पर जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा की गई घोषणाएं अभी तक लंबित रहने पर दुख व्यक्त किया।

उनका आग्रह है कि जिस पार्क के निर्माण की घोषणा शशि कांत तिवारी के नाम पर की गई थी वो अभी तक अधूरी है। इस मौका पर शहीद के पुत्र देवांश तिवारी, मंच के संयोजक अजय त्रिवेदी, वीरांगना प्रमुख उमा शुक्ला, मनीष अवस्थी, विकास सिंह, आलोक शुक्ला, विक्रम द्विवेदी, सुनील भदोरिया, धर्मेंद्र शुक्ला, शिव सेवक त्रिपाठी, शिवम आजाद आदि राष्ट्रभक्त मौजूद रहे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 15:43:41