शेखपुरा में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर: ऑटो चालक की मौत, 5 लोग घायल; नवजात का इलाज करा लौट रहे थे सभी Newshindi247

शेखपुरा में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर: ऑटो चालक की मौत, 5 लोग घायल; नवजात का इलाज करा लौट रहे थे सभी Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Shekhapura
  • Truck Collided With Auto In Sheikhpura, Auto Driver Killed, 5 Injured; Everyone Was Returning After Treating The Newborn

शेखपुराएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शेखपुरा में एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं ऑटो सवार 5 लोग घायल हो गए। हादसा हथियावां पुलिस ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर नेमदार गंज मोड के पास हुआ। शनिवार देर रात्रि मरीज का इलाज करा कर लौट रहे थे। तभी घटना हुई।

सड़क हादसे में मृतक की पहचान ऑटो चालक 39 वर्षीय गवय गांव निवासी संटू राम के रूप में की गई। जो कि गांव के नवल राम का पुत्र बताया गया है।जबकि अन्य जख्मी लोगों ही के गांव के ही बताया जा रहा है कि सभी लोग बरबीघा से एक मरीज का इलाज कराकर रात्रि में लौट रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दिया।

टक्कर में ऑटो खेत में जाकर गिर गया। मौके पर ही चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग जख्मी हो गए। मिली जानकारी में बताया गया है कि गवय गांव के प्रमोद राम की लड़की के नवजात शिशु का तबीयत खराब थी। जिसे इलाज के लिए संटू राम अपने आटो से बरबीघा लेकर गए। बरबीघा से इलाज कराकर आधी रात को जब लौट रहे थे तभी गांव के पास नेमदार गंज मोड़ के निकट पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें संटू राम की मौके पर मौत हो गई। अन्य लोग जख्मी हो गए। बाद में स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई।

स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद सभी घायल को सदर अस्पताल पुलिस की मदद से पहुंचाया गया । वहीं लाश को भी पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों में प्रमोद राम की पत्नी सीमा देवी को गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

घायलों में प्रमोद राम , संगीता कुमारी , माधुरी कुमारी ,विकास कुमार का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है। ओपी अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने मृतक की लाश को जब्त कर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 05:54:06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed