ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, 2 की मौत: मुंगेर में ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल Newshindi247

ट्रक ने ऑटो को मारा धक्का, 2 की मौत: मुंगेर में ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल Letest Hindi News

मुंगेर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंगेर जिला के सफियाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एनएच 80 के सतखजुरिया के पास 10 चक्का ट्रक एवं ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

क्या है घटना

इन्द्ररुख पश्चिम पंचायत के मुखिया बिनोद कुमार ने बताया कि मुंगेर पटना NH 80 मुख्य सड़क के डकरा सतखजुरिया के पास सुबह लगभग 11 बजे एक 10 चक्का ट्रक मुंगेर से पटना की ओर जा रही थी तथा सामने से सिंघिया से यात्रियों से भरा एक ऑटो आ रही थी। दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को आनन-फानन में हम लोग स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लाए हैं। जहां दो की मौत हो गई है। वहीं आठ गंभीर रूप से घायल है। सभी का इलाज यहां चल रहा है। उन्होंने बताया कि हमने तुरंत ही इसकी सूचना सफियाबाद थाना की पुलिस को दे दिया है। वहां कई थाने की पुलिस भी पहुंच गई है।

घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायलों की सूची

घायलों में हेमजापुर के रहने वाले बिरजू ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी, लखीसराय जिले के मेदनी चौकी के रहने वाले कमोदी महतो के 40 वर्षीय पुत्र वकील महतो, फ़रदा के रहने वाले विनोद प्रसाद यादव के 40 वर्षीय पुत्र बबलू यादव, हेमजापुर के रहने वाले बिरजू ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, देवघरा के रहने वाले हीरा पोद्दार के पुत्र 50 वर्षीय पुत्र रामरतन पोद्दार, हसनगंज इलाके के रहने वाले मोहम्मद आलम के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्ताक आलम ,बाहाचौकी के रहने वाले विजय कुमार की पत्नी 34 वर्षीय प्रियंका कुमारी, परहम इलाके के रहने वाले राजेश चौधरी की पुत्री 14 वर्षीय पुत्री शिल्पा कुमारी घायल है।

दुर्घटनाग्रस्त ऑटो

दुर्घटनाग्रस्त ऑटो

सड़क दुर्घटना में दो की मौत

तेज रफ्तार और 10 चक्का ट्रक एवं ऑटो की टक्कर में 8 लोग जहां गंभीर हो गए हैं वहीं दो की मौत हो गई। इस संबंध में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार ने कहा कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हुई है। जिसमें जानीपुर फ़रदा के रहने वाले सुशील पासवान के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार तथा शिवकुण्ड गांव के रहने वाले संजय राम का पुत्र करण कुमार की मौत हो गई है। आठ घायलों में छह की स्थिति गंभीर है। सभी का इलाज किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 10:24:04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed