इंदौर-खण्डवा रोड पर टनल: 10 किमी की दूरी कम होने से सफर होगा आसान, 12 हजार पेड़ कटने से बचे, मालवा-निमाड़ संस्कृति की दिखेगी झलक Newshindi247

इंदौर-खण्डवा रोड पर टनल: 10 किमी की दूरी कम होने से सफर होगा आसान, 12 हजार पेड़ कटने से बचे, मालवा-निमाड़ संस्कृति की दिखेगी झलक Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Traveling Will Be Easier Due To Reduction Of 10 Km Distance, 12 Thousand Trees Saved From Cutting, Glimpse Of Malwa Nimar Culture Will Be Seen

इंदौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिमरोल के पास बन रही टनल का दौरा करते सांसद शंकर लालवानी।

इंदौर-खण्डवा रोड पर सिमरोल के पास बन रही टनल के काम में तेजी लाई जाएगी। इस टनल के बनने से इंदौर व खण्डवा के बीच की 10 किमी दूरी कम होगी जिससे समय की बचत होगी और सफर भी आसान होगा। खास बात यह कि टनल के बनने से मार्ग की लम्बाई कम हुई है जिससे 12 हजार से ज्यादा पेड़ कटने से भी बच गए। टनल को इस प्रकार बनाने की योजना है कि इसमें मालवा-निमाड़ की झलक भी दिखे।

शनिवार को सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों के साथ टनल का दौरा किया। उन्होंने सुरंग के अंदर जाकर टेक्नोलॉजी को समझा, एनएचएआई की कार्यवाही के बारे में जाना और सुरंग के काम को तेजी से कैसे पूरा किया जाए इस पर चर्चा की। उन्होंने प्रोजेक्ट में आ रही दिक्कतों के बारे में भी एनएचएआई के अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि टनल के बनने के बाद खंडवा और इंदौर की दूरी कम होगी। लोगों को ट्रैफिक में सुविधा होगी तथा हादसों एवं सड़क जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए योजना बनाना एक बड़ी चुनौती थी। इसके तहत घाट सेक्शन में कम से कम पेड़ काटना पड़े ऐसी योजना बनानी थी जो अब कारगर हो रही है।

उन्होंने बताया कि एनएचआई द्वारा बनाई जा रही य सुरंग आधुनिक इंजीनियरिंग का बेहतरग उदाहरण है जहां पर्यावरण एवं इकोसिस्टम को बचाकर विकास की योजना बनाई गई है। इस सुरंग से घाट सेक्शन में यात्रा करना अधिक सु‍रक्षित हो जाएगा। सांसद लालवानी ने अधिकारियों को इस सुरंग में मालवा और निमाड़ की संस्कृति की झलक दिखे ऐसा बनाने के लिए कहा है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 12:38:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed