बेगूसराय में अलग-अलग हादसों में दो की मौत: श्रीकृष्ण सेतु पर काम कर रहा रेलकर्मी गिरा, तो दूसरा गन्ने की खेत में लगी आग बुझाने में झुलसा Newshindi247

बेगूसराय में अलग-अलग हादसों में दो की मौत: श्रीकृष्ण सेतु पर काम कर रहा रेलकर्मी गिरा, तो दूसरा गन्ने की खेत में लगी आग बुझाने में झुलसा Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Begusarai
  • Railway Worker Working On Shrikrishna Setu Fell, While Another Got Scorched While Extinguishing The Fire In The Sugarcane Field

बेगूसरायएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बेगूसराय में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना श्रीकृष्ण सेतु की है जहां रेल कर्मी काम करते वक्त पूल से नीचे गिरकर जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं दूसरी घटना छौड़ाही ओपी की है जहां गन्ना के खेत मे लगी आग को बुझाने के क्रम में एक बुजुर्ग व्यक्ति आग से झुलस गए जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस ने बुधवार की देर शाम कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

पहली घटना में रेलकर्मी की मौत

श्रीकृष्ण सेतु रेल पुल पर काम करने के दौरान पुल से गिरकर ट्रैक मैन लखीसराय जिले के हनुमान नगर वार्ड 19 निवासी सीताराम महतो के पुत्र संतोष कुमार (31) की मौत गई है। वह बुधवार की दोपहर सबदलपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पुल पर काम कर रहा था। तभी रेल पटरी से सांभर छिटक गया और संतोष अनबैलेंस होकर पुल के नीचे गिर गया। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल संतोष को इलाज के लिए साहेबपुर कमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय से मृतक के परिजन बेगूसराय पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को ले गए। मृतक संतोष की शादी तय हो गई थी और उसकी तैयारी चल ही रही थी, लेकिन उसके पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। घटना के सामने आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। उसको पिछले साल ही नौकरी मिली थी यह उसकी पहली पोस्टिंग थी।

दूसरी घटना में वृद्ध किसान की मौत

वहीं छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव स्थित कांवर बहियार में गन्ने की खेत में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में खेत में भैंस चरा रहे हएकंबा गांव निवासी बुजुर्ग लख्खी यादव (70) ने देखा कि बगल के गन्ने की खेत में आग लगी हुई है। आग देखकर लख्खी यादव दौरकर आग बुझाने का कोशिश किया तो वह आग की चपेट में आ गया और पुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 05:53:13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed