लुधियाना में विदेशी नागरिकों का हंगामा,VIDEO: फुटपाथ पर चढ़ी नाइजेरियन की कार दूसरी गाड़ी से टकराई; बदतमीजी पर उतरे तो लोगों ने बुलाई पुलिस Newshindi247

लुधियाना में विदेशी नागरिकों का हंगामा,VIDEO: फुटपाथ पर चढ़ी नाइजेरियन की कार दूसरी गाड़ी से टकराई; बदतमीजी पर उतरे तो लोगों ने बुलाई पुलिस Letest Hindi News
लुधियाना13 मिनट पहले
पंजाब के लुधियाना में बस स्टैंड के नजदीक मिड्डा चौक पर नाइजीरियन छात्रों ने रविवार को हंगामा कर दिया। तेज रफ्तार कार में सवार 3 नाइजीरियन छात्रों ने गाड़ी को फुटपाथ पर चढ़ा दिया। कार को ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और परिवार के साथ जा रहे एक व्यक्ति की कार को टक्कर मार दी। शक्ति नगर निवासी कार सवार मोहित ने नाइजीरियन छात्रों का विरोध किया तो विदेशी उससे बदतमीजी करने लगे।
नाइजीरियन द्वारा क्षतिग्रस्त की गई कार।
लोगों ने किए काबू
हादसे के बाद मिड्डा चौक पर शोर शराबा देख आस-पास के लोग एकत्र हो गए। नाइजीरियन ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन लोगों ने चौकी कोचर मार्केट की पुलिस को बुला लिया। मौके पर पुलिस बल पहुंची और उन्होंने गाड़ी को कब्जे में लिया। पुलिस मुताबिक मामला संदिग्ध है। गाड़ी में कुछ प्लास्टिक के गिलास आदि भी मिले हैं।
गाड़ी में बैठे व्यक्ति और दो महिलाओं का मेडिकल करवाया जाएगा, ताकि पता चल सका कि उन लोगों ने किसी तरह का नशा किया है या नहीं। वहीं गाड़ी की डिग्गी खुल नहीं रही जिस कारण गाड़ी को पुलिस चौकी ले जाकर गहनता से चैक की जाएगी।

लोगों ने विदेशियों को निकाला गाड़ी से बाहर।
पत्रकारों से भी उलझा नाइजीरियन
नाइजीरियन युवक द्वारा जब लोगों के साथ बदतमीजी की जा रही थी तो उसकी वीडियो ग्राफी कर रहे पत्रकारों के साथ भी वह उलझ पड़ा। नाइजीरियन ने गुस्से में आकर कैमरे में हाथ मारा। गनीमत रही कि कैमरा टूटने से बच गया। प्राथमिक जांच पुलिस को भी शक है कि गाड़ी में सवार तीनों लोगों ने किसी न किसी तरह का नशा किया है। बाकी फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-19 11:41:17