युवती की मौत पर बवाल, पुलिस चौकी पर पथराव: पुलिस ने भांजी लाठियां, हवाई फायर भी किए; 6 पुलिसकर्मी घायल Newshindi247

युवती की मौत पर बवाल, पुलिस चौकी पर पथराव: पुलिस ने भांजी लाठियां, हवाई फायर भी किए; 6 पुलिसकर्मी घायल Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mhow
- By Keeping The Dead Body In Front Of The Post, The Family Members Blocked It; Police Bid – Yuti’s Life Was Electrocuted
अंजीत बाथम, महू2 घंटे पहले
इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। साथ ही करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मामला महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। युवती की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। वहां खड़े पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया। 25 से ज्यादा आंसू गैस के गोले भी दागे।
प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस पुलिस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद अब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर गोफन से हमला करने लगे। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। करीब एक घंटे तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने रात में वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
ये है पूरा मामला
धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
युवती की बुआ बोली-गैंगरेप के बाद हत्या की
युवती की बुआ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर हत्या की है। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। युवती के मामा के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव दे दिया। युवती के भाई ने किसी यदुनंदन परासिया का लेकर कहा कि वह उसकी बहन को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है।
पुलिस बोली, करंट लगने से हुई युवती की मौत
पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। युवती के परिजनों ने रात करीब साढ़े 8 बजे डोंगरगांव चौकी के सामने जाम लगा दिया। जानकारी लगते ही जयस के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

महू में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। महिला के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
आरोपी को सौंपने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। वह आरोपी युवक को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने कहा कि आरोपी को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी। उन्हें जिससे शिकायत है वे आवेदन दें। पुलिस FIR कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी। यह चर्चा चल ही रही थी कि लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ गए।
राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़, बालिका घायल
प्रदर्शनकारी मानपुर-महू रोड पर डोंगरगांव चौकी के पास भेरूलाल पाटीदार कॉलेज के सामने खड़े हो गए। उन्होंने यहां से निकले वाहनों पर लट्ठ और पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ कर दी। तीन से चार कारों में तोड़फोड़ कर दी। एक कार में सवार इंदौर के रहने वाले परिवार की बालिका भी पथराव में घायल हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
चार थानों का पुलिस बल तैनात
ASP शशिकांत कनकने, SDM अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा पर मौजूद है। साथ ही महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। गुस्साए लोगों को करीब आधे घंटे तक पुलिस के अफसर समझाते रहे। सड़क पर जाम लगाने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ASP शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा है। इस दौरान 10 से ज्यादा आश्रु गैस के गोले छोड़े गए हैं। हवाई फायर भी किए हैं। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजुद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 15:05:03