UPSC ने ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकाली वैकेंसी: 85,000 तक मिलेगी सैलरी, 17 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई Newshindi247

UPSC ने ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए निकाली वैकेंसी: 85,000 तक मिलेगी सैलरी, 17 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई Letest Hindi News
जयपुर29 मिनट पहले
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 577 पदों पर वैकेंसी निकली है।
जिसके लिए 35 साल की उम्र तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
UPSC द्वारा की जा रही इस भर्ती के जरिए 418 पद एनफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के आरक्षित हैं। वहीं, 159 पद असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के लिए हैं।
आवेदन की योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरुरी है।
आयु सीमा
भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार 3 से 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
सैलरी
UPSC द्वारा निकली गई भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 85 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन में उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्टर करने के बाद क्रिएट किए गए लॉगिन और पासवर्ड से अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरेंगे।
- आवेदन फॉर्म को एक बार जांच लें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 25 का आवेदन शुल्क देना है।
- जबकि शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
- इसके बाद आवेदन की कॉपी का प्रिंट आउट निकलकर रखे।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 02:35:05