मोतिहारी में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक कर्मी को मारी गोली: अपराधियों ने पहले धक्का देकर गिराया…फिर मारी गोली, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज Newshindi247

मोतिहारी में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक कर्मी को मारी गोली: अपराधियों ने पहले धक्का देकर गिराया…फिर मारी गोली, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज Letest Hindi News

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Motihari
  • Utkarsh Finance Bank Employee Shot In Motihari, Criminals First Pushed And Dropped … Then Shot, Undergoing Treatment In Private Hospital

मोतिहारी12 मिनट पहले

मोतिहारी में उत्कर्ष फाइनेंस कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर गोली मार दिया। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग गोली की आवाज सुन कर आते तब तक अपराधी फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में उसे मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। घटना मोतिहारी सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास की है। घ

टना के संबंध में बताया घायल फाइनेंस कर्मी 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह हरसिद्धि अपने डेरा से सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास जैसे पहुंचे वहा घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया जब तक कुछ समझता तब तक उसे गाड़ी से धक्का दे कर गिरा दिया। जब वह विरोध शुरू किया तो उसे गोली मार दिया। गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण दौरे। तब तक अपराधी बाइक से वहा से फरार हो गया। वहा पहुंचे ग्रामीणों ने सुगौली पीएचसी में भर्ती कराया। जहा प्रथम उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया। जहा इलाज चल रहा है।

10 माह से कर रहा था उत्कर्ष में काम

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के मैनेजर सनोज कुमार ने बताया की जितेंद्र दस माह से काम कर रहा था। वह पश्चिम चंपारण के चनपटिया गांव का रहने वाला है। जो हरसिद्धि में उत्कर्ष बैंक में कार्यकाल के पास ही डेरा ले कर रहता था। कलेक्शन के लिए गुरुवार को करीब 11 बजे के करीब निकला था। इसी दौरान घटना को अपराधियों। ने अंजाम दिया है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया की सूचना मिली की एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपराधियों द्वारा गोली मार दिया है। कर्मी के जांघ में गोली लगी है। पीएचसी भर्ती कराया गया जहा से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। घटना के पीछे की वजह की जांच किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-16 12:49:20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed