HPSSC के पूर्व सचिव से नहीं हुई पूछताछ: विजिलेंस को आयोग से रिकॉर्ड न मिलने की वजह से देरी; 3 दिन लटका मामला Newshindi247

HPSSC के पूर्व सचिव से नहीं हुई पूछताछ: विजिलेंस को आयोग से रिकॉर्ड न मिलने की वजह से देरी; 3 दिन लटका मामला Letest Hindi News

हमीरपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र।

HPSSC के पूर्व सचिव और कंट्रोलर ऑफ एग्जाम रहे जितेंद्र कंवर को शनिवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। विजिलेंस को आयोग के कार्यालय से जो रिकॉर्ड चाहिए था उसमें अभी देरी हो रही है। इस वजह से भी पूर्व सचिव से पूछताछ का सिलसिला 3 दिन के लिए पेंडिंग किया गया है। कई घंटों तक हुई इस पूछताछ के बाद विजिलेंस के एसपी राहुल नाथ मंडी लौट गए हैं।

अहम बात यह है कि विजिलेंस अभी तक इस स्थिति में नहीं पहुंच पाई है कि पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया जा सके। पूर्व सचिव को अब तक दर्ज चारों एफआईआर में शामिल करने के लिए विजिलेंस साक्ष्य जुटा रही है।

पूछताछ में लंबी माथापच्ची
3 दिनों से हुई पूछताछ में इस बात का भी पता लगाया गया है कि पूर्व सचिव के परिजनों या रिश्तेदारों के दरमियान उनके करीब 6 साल के कार्यकाल में कितने लोगों को नौकरी मिली है। इसके सवाल जवाब भी इस पूछताछ में विजिलेंस ने शामिल किए थे। पूर्व सचिव से इन तमाम सवालों के लिखित तौर पर जवाब लिए हैं।

13 लोगों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज
दिसंबर माह के आखिरी हफ्ते में उजागर हुए भंग आयोग के गड़बड़ झाले में अब तक विजिलेंस ने चार एफआईआर दर्ज कर 13 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। जिनमें मुख्य आरोपी सीनियर असिस्टेंट उमा आजाद उनके दो बेटे नितिन आजाद और निखिल आजाद के अलावा संजीव कुमार दलाल के रूप में विजिलेंस की न्यायिक हिरासत में हैं। अन्य आरोपित व्यक्ति अभी विजिलेंस की पकड़ से बाहर हैं।

आरोपी चपरासी पहुंचा हाईकोर्ट
आयोग में ओएमआर सीट भरकर दो अभ्यर्थियों को पास करवाने वाला चपरासी जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंच गया है। जेओए-आइटी पोस्ट कोड-939 में आरोपी चपरासी किशोरी लाल ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है। मामले की सुनवाई 24 मार्च को हाईकोर्ट में होगी।

SSP बोलीं- हाईकोर्ट में तथ्य रखेगी विजिलेंस
एएसपी रेणु शर्मा ने बताया कि इस ओएमआर सीट से छेड़खानी कर दो अभ्यर्थियों को पास करने वाले चपरासी किशोरी लाल के मामले को लेकर विजिलेंस हाईकोर्ट में तथ्यों सहित अपना पक्ष रखेगी ताकि आरोपी की जमानत अर्जी खारिज की जा सके।

विजिलेंस को आयोग के कार्यालय से अभी और रिकॉर्ड जांच के लिए लेना है लेकिन उसमें फिलहाल देरी हो रही है जिस वजह से पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से भी शनिवार को पूछताछ नहीं की गई। उनसे अब 3 दिन के बाद पूछताछ का सिलसिला फिर शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…

Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-18 14:10:45

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed