बांका में पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा, एक पुलिसकर्मी घायल: जमीनी विवाद में किसान की हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे थे लोग, समझाने गई पुलिस पर हमला Newshindi247

बांका में पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ा, एक पुलिसकर्मी घायल: जमीनी विवाद में किसान की हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे थे लोग, समझाने गई पुलिस पर हमला Letest Hindi News
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Banka
- Villagers Chased Police In Banka, One Policeman Injured, People Were Protesting In The Murder Of A Farmer In A Land Dispute, Attacked The Police Who Went To Explain
बांका20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांका में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग किसान की हत्या मामले में जमकर हुई हाई वोल्टेज ड्रामा। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की। जिसमें आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए पुलिस प्रशासन को खदेड़ कर रोड़ेबाजी किया।जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।मीडिया कर्मियों का मोबाइल छीनकर हाथापाई किया गया।
घटना बुधवार दोपहर 1:30 की है।जहां स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच 2 घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। बुधवार की संध्या 4:00 बजे काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया। बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के महथूडीह निवासी 60 वर्षीय किसान मु. कमालउद्दीन की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दिया।घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित स्वजनों के साथ ग्रामीणों ने रूदपैय-जोगनी गांव के बीच ईंगलिश मोड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया । हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी भी करना शुरू कर दिया सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे । ग्रामीणों के आक्रोश के सामने पुलिस को पीछे हटना पड़ गया । हालांकि पीड़ित स्वजनों के शिकायत पर पुलिस ने रूदपैय गांव के बबलू पांडे सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया ।

इसके बाद भी ग्रामीण सड़क पर डटे रहे । इस बीच पीड़ित स्वजनों को उपद्रवी तत्वों का साथ मिल गया।फिर सड़क पर स्कूल और मिल्क वाहनों की बात तो दूर एम्बुलेंस को भी बैरंग लौटा दिया।सूचना पर एसडीपीओ बिपिन बिहारी , पुलिस निरीक्षक सुबोध राव घटनास्थल पहुंचे , लेकिन उपद्रवी तत्वों ने खदेडना शुरू कर दिया । जिसमें एक पुलिस कर्मी मनोज पासवान का सिर फूटा और कई कर्मी चोटिल हुए।
यहां तक कि उपद्रवी तत्वों ने न्यूज कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी नहीं छोड़ा।जिसमें एक पत्रकार का मोबाइल छीन लेने के साथ बाइक को भी क्षति पहुंचाया।उपद्रवी तत्वों द्वारा कई घंटे तक सड़क पर उत्पात मचाते रहे।अंत में एडीएम माधव कुमार सहित अन्य जिले के कर्मी पहुंचे।और किसी तरह समझा-बुझा कर जाम हटाया ।
Post Credit :- www.bhaskar.com
Date :- 2023-03-15 13:27:41